Friday, January 10, 2025
Samastipur

शहर में जाम से मुक्ति के लिए लगेगा ट्रैफिक सिग्नल: शहर के जाम स्थलों का किया गया है चयन,होगी वनवे ट्रैफिक

समस्तीपुर.शहर में रोज लगने वाली जाम से जल्द लोगों को मुक्ति मिलने वाली है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने मास्टर प्लान तैयार किया है। इसके तहत शहर को सेक्टर व जोन में बांट कर जाम से मुक्ति दिलाई जाएगी। इसके साथ ही शहर में जगह-जगह ट्रैफिक सिगनल भी लगाई जाएगी।

 

 

वहीं लेन ड्राइविंग के लिए पुलिस ट्रॉली का सहारा लेगी। इससे शहर में घंटों लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि जाम से मुक्ति के लिए प्रथम चरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। जो भी पुलिस कर्मी की ड्यूटी ट्रैफिक में होगी वह ड्रेस कोड में रहेंगे।

 

सिस्टम को वाईफाई से जोड़ा जाएगा : एसपी

 

एसपी ने विनय कुमार ने बताया कि जाम नियंत्रण के लिए चिह्नित स्थानों पर ट्रैफिक सिगनल लगाया जाएगा। सिस्टम को बाइफाइ से जोड़ा जाएगा। इसके लिए स्टेशन चौराहा के साथ ही हॉस्पिटल गोलंबर, ओवर ब्रिज, मगरदही, ताजपुर रोड, गणेश चौक, गोलारोड चौक आदि स्थानों पर ट्रैफिक सिगनल लगाया जाएगा। सिग्नल को देख कर लोग आवाजाही करेंगे। इस दौरान सिग्नल तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी होगी।

 

लेन ड्राइविंग के लिए ट्रॉली की हो रही खरीद

 

यात्री सड़क पर अपने- अपने लेन में चले इसके लिए चिह्नित स्थानों पर ट्रॉली लगाया जाएगा। ताकि जरूरत के हिसाब से सड़क को वनवे के साथ लेन ड्राइविंग कराई जा सके। शहर के ताजपुर रोड को नंबर एक पर जाम की सूची में रखा गया है। जाम नियंत्रण के लिए शहर को 14 अलग अलग सेक्टर में बांटा गया है। सभी सेक्टर में एक -एक सेक्टर पदाधिकारी होंगे। इसके अलावा इन सेक्टरों को चार जोन में बांटा गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!