क्राइम कंटोल के लिए समस्तीपुर जिले के हर थाने में बनाई गई टॉप टेन बदमाशों की सूची,गिरफ्तारी को स्पेशल ड्राइव शुरू
समस्तीपुर.क्राइम करने के बाद बदमाश अब भाग नहीं पाएंगे। जिला पुलिस ने क्राइम कंट्रोल के लिए हर थाने में टॉप टेन बदमाशों की सूची बनाई है। इस सूची में वैसे लोगों को शामिल किए गया है जो संगीन अपराध जैसे लूट, डकैती, अपहरण के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे हैं। जिले भर में इस तरह के 300 से अधिक बदमाशों का नाम सूची में दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने जिले का टॉप टेन भी बनाया है। जिसकी गिरफ्तारी फास्ट प्राइरिटी में रखी गई है। इन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जिले की एसआईटी को जिम्मेवारी दी गई है।
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि टॉप टेन की सूची गोपनीय है। जिले भर में थाना स्तर पर टॉपटेन बदमाशों की सूची बना कर उसकी गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को जिम्मेवारी दी गई है। इसके साथ ही जिला के टॉपटेन की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी को लगाया गया है। एसपी ने कहा कि पुलिस टीम ने काम भी शुरू कर दिया है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टॉप टेन अपराधियों की सूची में पहले नंबर पर रहीमपुर रुदौली गांव के सुरेश राय के पुत्र विकास पटेल का नाम है। विकास पर लूट से जुड़ा मामला दर्ज है। दूसरे नंबर पर थाना क्षेत्र के रामपुर केशोपट्टी वार्ड नंबर 7 निवासी और स्वर्गीय रामजतन राउत के पुत्र बैजनाथ राउत का नाम है।
बदमाशों की सूची बना कर उसकी गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को जिम्मेवारी दी गई
पुलिस रिकॉर्ड में सभी के सभी अपराधी फरार बताए गए हैं
तीसरे नंबर पर बाघी वार्ड नंबर 5 निवासी नंदकिशोर सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार उर्फ नन्हे, चौथे नंबर पर जितवारपुर चौथ फरपुरा टोला निवासी और स्वर्गीय शिवनाथ राय के पुत्र लक्ष्मण राय, पांचवें नंबर पर नीरपुर निवासी अशोक कुमार सिंह के पुत्र मनीष कुमार, छठे नंबर पर धरमपुर निवासी सैयद जुल्फकार उर्फ तमन्ना के पुत्र मो. आविद वासफी, सातवें नंबर पर लगुनिया सूर्यकंठ का विजय पासवान, पचरुखी वार्ड नंबर 11 निवासी शैलेंद्र कुमार राय के पुत्र प्रदीप कश्यप कुख्यात अपराधियों की सूची में आठवें नंबर पर है, वहीं नौवें नंबर पर छोटकी पुनास निवासी नंदलाल मिश्रा के पुत्र प्रिंस मिश्रा और दसवें नंबर पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आजादनगर निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ बमबम का नाम शामिल है। पुलिस रिकॉर्ड में उपरोक्त सभी के सभी अपराधी फरार बताए गए हैं।
नगर पुलिस ने टॉपटेन में कुख्यात मो. चांद व विकास पटेल का नाम किया शामिल
नगर पुलिस ने भी टॉपटेन में कुख्यात मो. चांद का नाम सूची में शामिल किया है। हालांकि चांद का नाम मुफस्सिल पुलिस ने भी अननी सूची में शामिल किया है। चुकी सह मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घटित हत्या समेत कई मामलों में इसकी तलाश है। इसके अलावा विकास पटेल भी नगर थाने की सूची में है।
25 सक्रिय बदमाशाें की भी सूची बनी
25 सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार की गई है, जो या तो जेल में हैं व जमानत पर हैं या पुलिस रिकॉर्ड में फरार चल रहे हैं। इस सूची के अनुसार नीरपुर निवासी कुख्यात अपराधी मनीष कुमार सिंह, रामपुर केशोपट्टी वार्ड नंबर 7 के राजेश सहनी, शीतलपट्टी वार्ड नंबर छह निवासी रामजीवन पासवान और कुंदन यादव, सुरतपुर छतौना वार्ड नंबर 13 निवासी रविंद्र सहनी, जितवारपुर चौथ फरपुरा टोला निवासी मनोज राय, लगुनिया रघुकंठ भिड़ी टोल के रंजीत सिंह, चकअशरफ के गोपाल पासवान उर्फ जयनाथ पासवान उर्फ गोपी, बाघी वार्ड नंबर 7 के रामबाबू यादव, धरमपुर के मो आतिफ वासफी, मो आसिफ और मो ताबिश, मूसापुर डीह के हलधर कापर, बेझाडीह वार्ड नंबर 5 के विजय कुमार रजक, शीतलपट्टी के राजा कुमार पासवान, रामपुर केशोपट्टी वार्ड नंबर 8 के राजकृत सहनी, रामलखन सहनी, तूफानी राम और वार्ड नंबर 10 के सुरेंद्र सहनी उर्फ मेजर, बिक्रमपुर बांदे के अभिषेक कुमार उर्फ हनी, मगरदही के शत्रुघ्न राय, जितवारपुर निजामत के पंकज कुमार उर्फ लुक्सी, जितवारपुर डीह के रविंद्र कुमार , केवस निजामत निवासी देवेंद्र महतो और शंभूपट्टी के राजीव कुमार सिंह उर्फ छोटू का नाम शामिल हैं।