Sunday, January 12, 2025
Indian RailwaysPatna

train की चपेट में आ ही चुका था युवक; देवदूत बनकर आया आरपीएफ जवान,लपककर बचा ली जान

train,जमुई. जमुई स्टेशन पर हुई एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि स्टेशन पर एक युवक अपने एक रिश्तेदार को ट्रेन पर चढ़ाने आया था. भीड़ अधिक होने के कारण युवक रिश्तेदार को सहूलियत हो ट्रेन के बोगी में समान चढ़ाने के लिए चढ़ गया. तब तक प्लेटफार्म संख्या दो से दानापुर टाटा सुपर एक्सप्रेस ट्रेन ट्रेन खुल गई. ट्रेन खुलते ही युवक आनन -फानन में ट्रेन से उतरने की कोशिश में संतुलन खो कर गिर गया और ट्रेन के अंदर फंसने लगा.

हालांकि, इस क्रम में वह बचने की कोशिश करता रहा. ऐसे में प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ के कांस्टेबल मुरारी प्रसाद सिंह की नजर युवक नजर पड़ी, तो वह दौड़ते हुए आया और अपनी तरफ खींचकर युवक को बाहर निकाला.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!