Saturday, January 11, 2025
Vaishali

12 सेकेंड के अंदर तस्वीर में ढूंढ निकालना है पांडा, अच्छे-अच्छों ने मान ली है चैलेंज में हार!

 

अगर आपने ये चैलेंज पूरा कर लिया तो वाकई आपकी नज़रों से कुछ भी नहीं बच सकता. अगर आपने ये चैलेंज पूरा कर लिया तो वाकई आपकी नज़रों से कुछ भी नहीं बच सकता.

ऑप्टिकल एल्यूज़न (Optical Illusion) ऐसी तस्वीरें होती हैं, जिनमें हम देख तो कुछ और रहे होते हैं, लेकिन तस्वीर कुछ अलग ही होती है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि हर किसी का चीज़ों को देखने का नज़रिया (Personality Test) अलग ही होता है. खासतौर पर जब आप किसी तस्वीर में कुछ नोटिस करते हैं, तो ये आपके ब्रेन की फंक्शनिंग दिखाता है. अगर तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट हो तो इसमें से कुछ ढूंढ निकालना आपके लिए और भी चैलेंजिंग हो जाता है.

 

दिमाग को भ्रमित करने वाली इस तस्वीर में आपको बहुत सारी टैबलेट्स के बीच आपको एक पांडा का चेहरा ढूंढ निकालना है. चूंकि सारी चीज़ें दो ही रंगों में बनी हुई हैं, ऐसे में इसे ढूंढने में काफी दिक्कत होगी. इस चैलेंज को पूरा करने के लिए आपको 12 सेकेंड का वक्त दिया गया है. अगर आपने ये चैलेंज पूरा कर लिया तो वाकई आपकी नज़रों से कुछ भी नहीं बच सकता.

दवाओं के बीच छिपा है पांडा
वायरल हो रहे चैलेंज में आपके सामने एक तस्वीर है, जिसमें बहुत सारे पिल्स बने हुए हैं. दवाओं में टैबलेट्स से लेकर कैप्सूल तक मौजूद हैं, लेकिन सभी का रंग सिर्फ सफेद और काला है. इन्हीं दवाओं के बीच आपको एक पांडा का चेहरा भी दिखाई देगा. हालांकि वो कुछ इस तरह से छिपा हुआ है कि ढूंढना आसान नहीं है. आपको करना बस ये है कि अपनी तेज़ नज़रों का इस्तेमाल करके पांडा को ढूंढ निकालना है, हालांकि इस काम के लिए आपके पा कुल 12 सेकेंड का ही वक्त है.

अगर आप ध्यान से तस्वीर को देखेंगे तो पांडा की शक्ल आपको दिखाई दे गई होगी. अगर आपको ये नहीं दिखाई दिया है तो आपके लिए हिंट ये है पांडा तस्वीर के बीच में ही छिपा है.

पांडा तस्वीर के बीच में ही छिपा है.
वैसे तो आपको पांडा अब दिख ही गया होगा, लेकिन अगर अब भी ये आपकी पकड़ में नहीं आया है तो ऊपर दी गई तस्वीर में आप इसे लाल गोले के भीतर देख सकते हैं. ऐसे ऑप्टिकल एल्यूज़न हमारे दिमाग को कनफ्यूज़ ज़रूर करते हैं लेकिन इन्हें सॉल्व करने में मज़ा भी खूब आता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!