Friday, January 10, 2025
Ajab Gajab NewsPatna

दो राज्यों की पुलिस को 18 दिनों तक दौड़ाया, अंत में बिहार से मिला गायब हुआ प्रेमी जोड़ा

मुजफ्फरपुर. बिहार से करीब एक महीना पहले एक नाबालिग लड़की ट्रेन का सफर करने से पहले रेलवे स्टेशन से अचानक गायब हो गई थी. लड़की के गायब होने पर दादी ने एक युवक के खिलाफ लड़की के अपहरण का मामला भी दर्ज कराया था. इस मामले में करीब 18 दिनों तक दो राज्यों की पुलिस दौड़ती रही, अब जाकर फ़िल्मी स्टाइल में प्रेमी सहित लड़की को हाजीपुर से बरामद किया गया, वहीं साथ में उसके कथित प्रेमी को भी हिरासत में लिया गया.

 

मामला मुजफ्फरपुर का है, जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग अपने दादा-दादी के साथ मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची थी. नाबालिक छात्रा दादा-दादी को चकमा देकर प्रेमी संग फरार हो गई थी, जिसे रेल पुलिस ने फिल्मी अंदाज मे बरामद कर लिया है. आपको बता दें कि यह प्रेमी जोड़ा पुलिस को चकमा देकर दिल्ली फरार हो गया था, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भी खोजबीन शुरू की तो दोनों वहां से भागकर बिहार के हाजीपुर मे छिपकर किराये के मकान मे रहने लगे.

 

 

 

दोनों से थाने पर पूछताछ की गई. आरोपी गायघाट थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि वो लोग बीते दो सालों से एक दूसरे से प्रेम करते है. परिजनों को इस बात की भनक लग चुकी थी जिसके कारण छात्रा को देहरादून भेजा जा रहा था. उसकी दादी टिकट कटा रही थी, जबकि प्रेमी उसी समय दिल्ली का टिकट कटा चुका था. इसी बीच प्रेमी के साथ नाबालिग सप्तक्रांति एक्सप्रेस पर सवार होकर फरार हो गई.

 

इस मामले मे उसकी दादी ने रेल थाने मे आरोपी के मामला दर्ज कराया था जिसमें शादी की नियत से पोती के अपहरण करने की बात पुलिस को बताई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. मामले में रेल थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस दिल्ली पहुंची थी लेकिन, वहा से दोनों फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस वहां से खाली हाथ लौटी. इसी बीच लोकेशन हाजीपुर में मिला जिसके बाद उसे हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया से बरामद कर लिया गया. नाबालिग का कोर्ट मे 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!