Saturday, January 18, 2025
Vaishali

बिहार में पांच दिन बंद रहेंगी ये ट्रेन, सिमरिया स्टेशन पर चल रहा एनआई कार्य

 

सोनापुर : सोनपुर मंडल के दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग व इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है. इस कार्यकाल के दौरान पांच दिन रेल सेवा प्रभावित रहेगी. बता दें कि 7 जनवरी से 11 जनवरी तक प्रीएनआई और एनआई कार्य किया जाना है. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र ने जानकारी दी है. इस रूट पर आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें शामिल है.

रेल विभाग ने इन ट्रेन को किया है परिवर्तित
सोनापुर में यार्ड रिमॉडलिंग व इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. इसको लेकर कई ट्रेन के रूट में बदलाव किया जा रहा है. बता दें कि उधना से 08 जनवरी 2023 को खुलने वाली 22564 उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर के रास्ते चलाई जानी है. गांधीधाम से 07 जनवरी 2023 को खुलने वाली 15667 गांधीधाम, कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, कटिहार के रास्ते चलाई जानी है. डिब्रूगढ़ से 09 जनवरी 2023 को खुलने वाली 13281 डिब्रूगढ़, राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया, सब्दलपुर, मुंगेर, किउल, मोकामा के रास्ते चलाई जानी है. बलिया से 09 जनवरी 2023 से 11 जनवरी 2023 तक खुलने वाली 13106 बलिया, सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग परमानन्दपुर, पाटलिपुत्र, पटना, मोकामा के रास्ते चलाई जानी है.

इन रूट पर चलेगी ये ट्रेन
बता दें कि  ट्रेन के कई रूट में बदलाव किया जा रहा है. पटना से 09 जनवरी 2023 को खुलने वाली 15714 पटना, कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस पटना और राजेन्द्रपुल के बीच 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जानी है. जयनगर से 09 जनवरी 2023 को खुलने वाली 12435 जयनगर, आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस समस्तीपुर और बरौनी के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जानी है. मैसूर से 06 जनवरी 2023 को खुलने वाली 12578 मैसूर, दरभंगा बागमती एक्सप्रेस रास्ते में 160 मिनट नियंत्रित कर चलाई जानी है. इसके अलावा ओखा से 06 जनवरी 2023 को खुलने वाली 15635 ओखा, गुवाहाटी एक्सप्रेस रास्ते में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जानी है. इसके अलावा पटना से  7, 8,10 और  11 जनवरी को खुलने वाली 12568 पटना-सहरसा एक्सप्रेस 50 मिनट तथा 09 जनवरी 2023 को 160 मिनट पुनर्निधारित समय से चलाई जानी है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!