Friday, January 10, 2025
Vaishali

सिंघिया में टेंपो पलटने से दो मजदूराें की दबकर हो गई मौत, पांच घायल

 

समस्तीपुर।
थाना क्षेत्र के सालेपुर के पास एक अनियंत्रित होकर टेंपो पलटने से दो मजदूर की मौत हो गई। वहीं इस हादसा में इन मजदूर के पांच परिजन चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी को आनन फानन में उपचार के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने एक मजदूर सिंघिया नगर पंचायत निवासी जनक सदा के 55 वर्षीय पुत्र चलित्तर सदा को मृत घोषित कर दिया।

वहीं गंभीर रूप से घायल बजरंग सदा को प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर उपचार के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर कर दिया जहां उपचार के दौरान बजरंग की मौत हो गई। वह सिंघिया नगर पंचायत वार्ड – 6 के मगनू सदा का 25 वर्षीय पुत्र बताया गया। वहीं अन्य चोटिल को सिंघिया पीएचसी में उपचार किया गया। बताया गया कि मकर संक्रांति पर्व मनाने सभी रिश्तेदार के यहां गए थे। लौटने के दौरान टेंपो अनियंत्रित होकर एसएच – 88 के किनारे पलट गई। इसमें टेंपो नीचे चलित्तर व बजरंग दब गया। वही घटना के सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने चलित्तर के शव को कब्जे में लेकर करवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाने सदर अस्पताल भेज दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!