Monday, January 20, 2025
Vaishali

दहेज में चाहिए थी महंगी जैकेट,ससुराल से नहीं मिली, तो गला दबाकर पत्नी की कर दी हत्या..

 

सारण/वैशाली. बिहार में कड़ाके की ठंड (Severe Cold) पड़ रही है. ऐसे में जैकेट की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है. लेकिन, छपरा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. मामला वैशाली (Vaishali) जिले का है जहां एक पति ने जैकेट की डिमांड पूरा नहीं करने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मृतक का नाम रितिका कुमारी है जो छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगाईडीह गांव की रहने वाली थी. 8 महीने पूर्व ही रितिका की शादी वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र स्थित काली चरण सिंह उर्फ बुलबुल सिंह के साथ हुई थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की डिमांड कर रितिका को प्रताड़ित किया जा रहा था.

विज्ञापन
परिजनों के अनुसार रितिका की हत्या के 2 दिन पहले जैकेट के लिए उसे प्रताड़ित किया गया था जिसकी सूचना उसने अपनी मां को दी थी. इस संबंध में ससुराल वालों के खिलाफ वैशाली जिले के देसरी थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है. दर्ज कराए गए एफआईआर में मृतका की मां और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगाईडीह गांव निवासी अनीता देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी हिंदू रीति रिवाज से 2 मई 2022 को वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के पानापुर रघुनाथ गांव निवासी भोला सिंह के पुत्र कालीचरण सिंह उर्फ बुलबुल सिंह के साथ की थी.

परिजनों के अनुसार शादी के समय से ही चार पहिया वाहन और अन्य सामान के लिए उनके पुत्री को प्रताड़ित किया जा रहा था. यहां तक की पुत्री कोई बात घर तक नहीं पहुंचा पाए इसके लिए मोबाइल का सिम नंबर तक चेंज कर दिया गया था. 7 माह बाद यानी 2 जनवरी 2023 को अचानक 7:30 बजे सुबह में ससुराल वालों ने फोन करके बताया कि आपकी बेटी का तबीयत खराब हो गया है जल्दी आइए. जबकि हकीकत यह था कि दामाद और घर के अन्य सदस्यों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. मृतका की मां ने बताया कि इस बात का प्रमाण गले पर दाग और मेडिकल टीम के अफसरों के द्वारा मौके पर बताया जाना है पुलिस ने भी प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला माना है, क्योंकि गले पर दाग स्पष्ट दिखाई दे रहा है.

 

मृतका की मां अनीता देवी ने दामाद कालीचरण समेत सास किरण देवी और ननद काजल कुमारी और गुड़िया कुमारी को आरोपी बनाया है. अनीता देवी ने यह भी बताया कि उनकी पुत्री की हत्या किए जाने के एक-दो दिन पहले ही जैकेट को लेकर भी दमाद द्वारा प्रताड़ित किया गया था. मृतिका की मां ने ससुराल वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए पुलिस प्रशासन से मांग की है. पिता नरेंद्र कुमार सिंह और भाई आर्यन कुमार सिंह ने भी आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है और सारण पुलिस प्रशासन से भी न्याय दिलाने की अपील की है. मालूम हो कि लड़की की मां ने वैशाली जिले के देसरी थाना में ही एफआईआर दर्ज कराई हैं कालीचरण की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. अन्य 3 आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!