Saturday, January 11, 2025
Vaishali

समस्तीपुर:10.08 लाख मकान में 13.18 लाख परिवार रह रहे, 57.12 लाख हुई जिले की जनसंख्या

 

समस्तीपुर.राज्य सरकार के निर्देश पर राज्यभर में जाति आधारित गणना कराई जा रही है। इसके पहले चरण का कार्य सभी जिलों में 7-21 जनवरी के बीच पूरा कर लिया गया है। इस दौरान जिला के सभी 20 प्रखंडों के साथ समस्तीपुर नगर निगम, दलसिंहसराय, रोसड़ा, पटोरी व तापजुर नगर परिषद के साथ सरायरंजन, मुसरीघरारी व सिंघिया नगर पंचायतों के भवन, मकान, परिवार व जनसंख्या के आंकड़ों का संकलन किया गया है।

पहले चरण की गणना के तहत जिला में भी कार्य पूरा कर लिया गया है। जिसके अनुसार जिला में 7.62 लाख भवन मौजूद हैं। वहीं 10.08 लाख मकान में 13.18 लाख परिवार रह रहे हैं। जिसमें 57.12 लाख लोग निवास कर रहे हैं।

बताया गया कि जाति आधारित गणना के बहाने राज्य की जनसंख्या भी सामने आ रही है। जिला की जनसंख्या बीते 11 सालों में 14.51 लाख बढ़कर 57.12 लाख हो गई है। 2011 की जनगणना के समय जिला की जनसंख्या 41.61 लाख थी। जबकि उसके बाद 2021 व 2022 में कोराना काल होने के कारण देशभर में जनगणना नहीं कराई जा सकी। राज्य में 2022 तक की वास्तविक संख्या जातिगत गणना के माध्यम से की गई है।

28 चार्ज के अंदर 9300 गणक करेंगे दूसरे चरण की गणना

बताया गया कि जिला के सभी 20 प्रखंडों व आठ नगर निकायों में 28 चार्ज के अंदर में 9300 गणक दूसरे चरण में गणना का कार्य संपन्न करेंगे। प्रत्येक 6 गणक पर एक सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। इस प्रकार 1550 सुपरवाइजर गणना पर नजर बनाए रखेंगे।

1-30 अप्रैल के बीच एप व हार्ड कॉपी पर की जाएगी जाति आधारित गणना

बताया गया कि जातिगत गणना का वास्तविक व दूसरा चरण 1-30 अप्रैल 2023 के बीच कराया जाएगा। जिसमें आंकड़ों को एप के माध्यम से डिजिटली व हार्ड कॉपी पर भी एकत्र किया जाएगा। जबकि पहले चरण में केवल हार्ड कॉपी माध्यम से सर्वे हुआ था। जाति आधारित गणना के पहले चरण में केवल मकान, परिवार व लोगों की संख्या ली गई है। जबकि गणना के वास्वतिक व दूसरे चरण में लोगों से जाति व उनकी आर्थिक गतिविधियां सरकारी व निजी, खेती, पशुपालन, उद्योग आदि की जानकारी ली जाएगी।

जिला में जाति आधारित गणना के पहले चरण का कार्य पूरा कर विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है। इस चरण में हार्ड कॉपी पर घर, परिवार व जनसंख्या की जानकारी ली गई थी। 1-30 अप्रैल के बीच दूसरे चरण में हार्ड कॉपी के साथ ही डिजिटली एप के माध्यम से जाति व आर्थिक गतिविधियों की जानकारी ली जाएगी।
-सुनील कुमार सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी

Kunal Gupta
error: Content is protected !!