दुधपुरा के किराना कारोबारी से लूट मामले का खुलासा:हथियार के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार
समस्तीपुर.
मुफस्सिल थाने के दुधपुरा गांव में पिछले दिनों किराना कारोबारी से हुए लूट मामले का रविवार को जिला एसआईटी की टीम ने खुलासा कर लिया। पुलिस ने इस घटना में शामिल तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान मुसरीघरारी थाने के फतेहपुर बरही टोल के उमेश सिंह के पुत्र रवि कुमार, सुदिश कुमार के पुत्र प्रेम कुमार व मुफस्सिल थाने के आधारपुर गांव के सहदेव सिंह के पुत्र भोला कुमार के रूप में की गई है।
गिरफ्तार बदमाश के पास से एक देसी कट्टा के अलावा एक नकली पिस्टल, एक बाइक के अलावा पांच मोबाइल बरामद की गई है। रविवार को सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी ने संवादददाता सम्मेलन में बताया कि शनिवार रात डीआईयू टीम को सूचना मिली कि कुछ बदमाश गरुआरा चौर में जमा हो रहे हैं।
सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने दुधपुरा के किराना कारोबारी के यहां लूट के साथ ही मुसरीघरारी, ताजपुर आदि थाना क्षेत्रों में हाल के दिनों में घटित घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा, विक्रम आचार्या, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, ब्रजकिशोर प्रसाद, दारोगा अनिल कुमार, संजय कुमार सिंह, मुकेश कुमार, संजीव कुमार आदि थे। 17 जनवरी की रात दुघपुरा के किराना कारोबारी अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान बाइक से आये बदमाशों ने चावल दिखाने के नाम पर दुकान में प्रवेश कर गए और गल्ला से हथियार के बल पर 75 हजार रुपए नकद की लूट कर ली।