Monday, December 30, 2024
Vaishali

समस्तीपुर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प:अश्लील गाना बजाने को लेकर हुई मारपीट,5 लोगों को किया गिरफ्तार

 

समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के शाहपुर उनकी गांव में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर अश्लील गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। बताया जाता है कि सरस्वती पूजा के अवसर पर एक पक्ष के एक लोग द्वारा 26 जनवरी को अश्लील गाना बजाया जा रहा था, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा उसका विरोध किए जाने के बाद दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गया। तू तू मैं मैं होते-होते बात मारपीट में तब्दील हो गया, मारपीट के दौरान एक व्यक्ति जख्मी हो गया।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

हालांकि पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामनाथ दास के पक्ष के लोगों द्वारा अश्लील गाना बजाया जा रहा था इसी दौरान नशे की हालत में आकर अंकेश कुमार नामक व्यक्ति द्वारा विरोध किया गया, इसी दौरान मारपीट हो गई। पटोरी के थानाध्यक्ष जय कांत साहू ने बताया कि हमे टेलीफोन के माध्यम सूचना मिला था कि अश्लील गाना बजाने को लेकर मारपीट हो रही है। इसी दौरान गश्ती दल को भिजवा कर कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। उसमें से एक व्यक्ति अंकेश कुमार नामक व्यक्ति शराब के नशे में थे उनकी मेडिकल चेकअप के बाद उन्हें भी जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी का पहचान समस्तीपुर जिला की पटोरी थाना क्षेत्र की शाहपुर उंडी गांव के रहने वाले प्रभूदास के पुत्र अंकेश कुमार एवं मुकेश कुमार, राजेश दास के पुत्र अमित कुमार जबकि दूसरे पक्ष से शाहपुर उंडी गांव के ही रहने वाले ब्रिज देव दास के पुत्र रामनाथ दास, राम नारायण दास के पुत्र गौतम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!