समस्तीपुर में प्लास्टिक मुक्त अभियान:प्रोसेसिंग यूनिट में सात प्रकार के प्लास्टिक की हो रही कटिंग
समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने के अभियान के तहत शहर के धरमपुर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में प्लास्टिक प्रोसेसिंग व रिसाइक्लिंग प्लांट ने काम करना शुरू कर दिया है। यह राज्य स्तर पर 10 एमटी क्षमता वाला पहला यूनिट है। यहां सात प्रकार के विभिन्न प्लास्टिक को छांटकर व साफकर उसकी कटिंग की जा रही है। यहां सात प्रकार के प्लास्टिक की कटिंग करने की मशीन है।
इसमें प्लास्टिक की बोतलें पीईटीई प्लास्टिक, जार व डब्बे एचडीपीई, प्लास्टिक के पाइर्प पीवीसी प्लास्टिक, विभिन्न प्रकार के थैले एलडीपीई प्लास्टिक, उपयोगी बर्तन पीपी प्लास्टिक, थर्मोकोल पीएस प्लास्टिक व मेडिकल व अन्य प्रकार के प्लास्टिक की यहां प्रोसेसिंग व सफाई बाद कटिंग कर बुरादा बनाया जाता है।
इस बुरादा से रिसाइक्लिंग कर घरेलु उपयोग की वस्तु बनाई जाएगी। बताया गया कि यहां अभी सिर्फ प्रोसेसिंग किया जा रहा है। जबकि कंपनी के सीतामढ़ी स्थित प्लांट पर रिसाइक्लिंग का काम पूरा कराया जाएगा। –
सफाई साथी, कबाड़ी व होटल से आए 23 एमटी प्लास्टिक
यूनिट में नगर निगम प्रशासन के अलावा सफाई साथी, कबाड़ी वाले व होटल से 23 एमटी प्लास्टिक उपलब्ध कराया गया है। वहीं मोरवा प्रखंड से 383 किलो प्लास्टिक आया है। वहीं सभी प्रखंडों में बन रहे वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट से निकलने वाले प्लास्टिक आने शुरू हो जाएंगे।
इस वर्ष लगाया जा सकता है रिसाइक्लिंग प्लांट बताया गया कि यहां कि यूनिट अभी शुरूआती दौरान में है। जिसके माध्यम से केवल प्लास्टिक को छांटने, सफाई करने व बुरादा बनाने का काम होगा। वहीं प्लास्टिक से सामान बनने के लिए इसे कंपनी सीतामढ़ी भेजेगी। यहां वर्ष के अंत तक रिसाइक्लिंग यूनिट लग सकती है। यूनिट पर पर्याप्त मात्रा में प्लास्टिक नहीं आ रही है। पानी की खाली बोतलों की कीमत होगी।