Saturday, December 28, 2024
Vaishali

समस्तीपुर:जिले के 72 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा एक से, 57226 परीक्षार्थी शामिल होंगे

 

समस्तीपुर.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आगामी 1 फरवरी से इंटर व 14 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा ली जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर जिला में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर तैयारी अंतिम चरण में की जा रही है। बताया गया कि 72 केंद्रों पर ली जा रही इंटर की परीक्षा में 57226 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इसमें 29655 छात्रा व 27571 छात्रा शामिल हैं। इसमें छात्रों से 2084 अधिक छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। वहीं 70 केंद्रों पर होने वाली मैट्रिक की परीक्षा में भी छात्रों से अधिक छात्राएं हैं।

इसमें भी दलसिंहसराय, रोसड़ा व पटोरी के केंद्रों पर छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक हैं। बताया गया कि मैट्रिक में 68371 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जिसमें 36652 लड़कियां व 31719 लड़के शामिल हैं। इसमें 4933 लड़कियां, लड़कों से ज्यादा हैं। बताया गया कि परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण कराने को लेकर सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी। वहीं लड़का व लड़की अभ्यर्थियों से अलग-अलग कड़ी जांच की व्यवस्था की जाएगी। केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

^बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एक फरवरी से इंटर व 14 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा लेने की तिथि पूर्व से घोषित है। इसको लेकर जिला में इंटर के लिए 72 व मैट्रिक के लिए 70 केंद्र बनाए गए हैं। कदाचारमुक्त परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।
-मदन राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी

Kunal Gupta
error: Content is protected !!