Wednesday, December 25, 2024
Vaishali

समस्तीपुर:प्रेमिका ने लगाया अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप, मोबाइल मांगने पर युवक ने किया मना; हुई पिटाई

 

समस्तीपुर।
समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव स्थित एक लाइन होटल पर बुधवार शाम एक प्रेमिका ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान प्रेमी ने भी उसके साथ मारपीट की। दोनों के मारपीट का वीडियो बुधवार रात से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर के रहने वाले प्रेमी ने चुपके से प्रेमिका का अश्लील वीडियो बना लिया। ये जानकारी प्रेमिका को जैसे ही मिली उसने प्रेमी को एक लाइन होटल पर बुलाया। जहां उससे बनाए गए वीडियो वाले मोबाइल की मांग करने लगी। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। मोहल्ला देख उसका प्रेमी वहां से भागने लगा तो लड़की ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों में मारपीट हो गई।

लड़की को पास के एक युवक का भी साथ मिला। जिसके बाद युवक ने डंडे से उक्त युवक की पिटाई कर दी। आसपास के लोगों ने बीच बचाव करते हुए मोबाइल देने की बात कहने लगे। वहीं, इस दौरान पूरे मामले का वीडियो भी किसी व्यक्ति द्वारा बना लिया गया। जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।

लड़की को पास के एक युवक का भी साथ मिला। जिसके बाद युवक ने डंडे से प्रेमी की पिटाई कर दी।
लोगों के हस्तक्षेप के बाद युवक ने प्रेमिका को वह मोबाइल वापस कर दिया। जिसके बाद वह वहां से निकल गई। उधर इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में उन्हें जानकारी मिली है। लेकिन उनके पास कोई लिखित तौर पर आवेदन नहीं मिला है। मामले में आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि लड़का और लड़की दोनों हाई स्कूल के छात्र हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!