Wednesday, October 23, 2024
Vaishali

समस्तीपुर;सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट के लिए 5 फरवरी तक आवदे

 

समस्तीपुर।
राज्य सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग की ओर से 28 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 के अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किए जाने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा वर्ग 7-9 के बच्चे दे सकेंगे। सर सीसी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2023 के नाम से होने वाली इस परीक्षा में नि:शुल्क अॉनलाइन आवेदन लिया जाएगा। आवेदन 20 जनवरी से 5 फरवरी तक लिए जाएंगे। वहीं 10-12 फरवरी को प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा। जबकि सभी जिलों में 17-20 फरवरी तक ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा का परिणाम 24 फरवरी को आएगा।

जबकि सफल प्रतिभागियों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के दिन पुरस्कार दिया जाएगा। बताया गया कि इसको लेकर विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसमें ज्यादा से ज्यादा बच्चों को भाग दिलाने के लिए विद्यालय स्तर पर संबंधित वर्ग के बच्चों को इसकी जानकारी दी जा रही है। बताया गया कि इस परीक्षा में राज्य स्तर पर सफल होने वाले 10 परीक्षार्थियों को पटना में कार्यक्रम कर लैपटॉप, मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!