Monday, January 13, 2025
Vaishali

समस्तीपुर;विभूतिपुर पुलिस ने एक घर से 150 कार्टन शराब हुआ जब्त,12 लाख रुपए बताई जा रही है कीमत

 

समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट स्थित एक घर से रविवार शाम पुलिस ने 150 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है। विभूतिपुर पुलिस और एसटीएफ टीम को यह सफलता पटना से मिली गुप्त सूचना के आधार पर मिली। पुलिस को मिली बड़ी सफलता के बाद इस बात की पुष्टि हुई है कि बिभूतिपुर में शराब का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है। लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना तक नहीं थी। अथवा स्थानीय पुलिस पूर्व से इस मामले को जान रही थी। जिसको लेकर चर्चा खूब हो रही है।

मौके से फरार हुए तस्कर

घटना के संबंध में बताया गया है कि विभूतिपुर पुलिस को डीजीपी कंट्रोल से सूचना दी गई कि सिंघिया घाट के एक घर में बड़े पैमाने पर शराब का स्टॉक किया हुआ है। पुलिस टीम को समय भी बताया गया था कि इस समय पर छापेमारी करने पर बड़ी कामयाबी मिलेगी। उक्त सूचना के आधार पर ही बिभूतिपुर पुलिस और एलटीएफ की संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कारोबारी तो वहां से फरार हो गए, लेकिन जब पुलिस घर के अंदर प्रवेश की तो शराब का कार्टून देख पुलिस पदाधिकारियों के होश उड़ गए। ‌ बाद में पुलिस टीम द्वारा सभी शराब के कार्टून को जप्त कर थाने लाया गया है। सभी शराब हरियाणा निर्मित बताया गया है। बरामद शराब की कीमत करीब 12 लाख रुपया बताया गया है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

थाना अध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया है कि जप्त शराब थाने पर लाकर आवश्यक प्रक्रिया की जा रही है। जांच उपरांत कारोबारी एवं शराब की जानकारी दी जाएगी एवं प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शराब तस्कर भागने में सफल रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!