Monday, January 13, 2025
Vaishali

समस्तीपुर में वार्ड सदस्य का अपहरण:अगवा करने के लिए गाड़ी से आए थे बदमाश

 

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत करिमनगर पंचायत के वार्ड संख्या-7 के वार्ड सदस्य गजेंद्र कुमार रजक के अपहरण कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया है कि 4 चक्का वाहन से आए बदमाश उसे जबरन उठाकर ले गए।

इस दौरान प्रतिरोध करने पर वार्ड सदस्य के साथ मारपीट भी की गई। उनकी बाइक पास के ही गाछी के पास लावारिस अवस्था में मिली है। परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है घटना की सूचना पर मोहिउद्दीननगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में वार्ड सदस्य गजेंद्र के भाई सिकंदर ने बताया कि सुबह गांव में हुए एक विवाद को लेकर पंचायत हुआ था। पंचायत का मामला दो-तीन दिनों से चल रहा था। उन्होंने बताया कि दोपहर उनके भाई वार्ड सदस्य गजेंद्र घरेलू कार्ड से बाइक से बाजार गए थे। लौटने के दौरान गाछी के पास एक बोलेरो पर सवार चार पांच लोगों ने उनकी बाइक रोक ली।

बाइक से उतार कर जबरन बोलेरो में बैठा लिया। इस दौरान प्रतिरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई। उधर इस मामले की जानकारी वार्ड सदस्य के भाई द्वारा मोहिउद्दीन नगर थाने को दी गई है। जिसके बाद मोहिउद्दीनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है।

इधर, मोहिउद्दीन नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष नरेश यादव ने बताया कि परिजनों द्वारा वार्ड सदस्य के अपहरण को लेकर आवेदन दिया गया है जिसमें चार पांच लोगों को आरोपित किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना के पीछे पुरानी दुश्मनी भी हो सकती है वैसे सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। वार्ड सदस्य के मोबाइल का टावर लोकेशन भी लिया जा रहा है ताकि उन की बरामदगी की जा सके।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!