Wednesday, October 30, 2024
Vaishali

समस्तीपुर:बिजली चोरी मामले में 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

 

समस्तीपुर।
थाना क्षेत्र के भादोघाट, किशनपुर बैकुंठ व गोही गांव में गलत तरीके से बिजली चोरी कर घर मे जलाने को लेकर वारिसनगर जेई गौरव कुमार ने 13 लोगों पर वारिसनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। इसमे जेई ने बताया कि बसंतपुर रमणी पंचायत के भादोघाट गांव मे एसटीएफ की टीम व मानव बल टुनटुन सहनी व अबु मोहम्मद द्वारा छापेमारी की गई। इसमे सत्येंद्र यादव, रंजन कुमार राय, घुरन चौधरी, निक्कू राय आदि को अवैध तरीका से बिजली चोरी कर घर में जला रहे थे। जबकि इन लोगों पर पिछला भी बकाया है। छापेमारी में जेई के अलावे पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी भी दल में शामिल थे। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!