समस्तीपुर;ट्रेन सेवा होगी शुरू,नरपतगंज- फारबिसगंज के बीच 125 किमी की स्पीड से दौड़ी ट्रायल ट्रेन
समस्तीपुर।
समस्तीपुर रेल मंडल के नरपतगंज-फारबीसगंज 17 किलोमीटर आमान परिवर्तन कार्य का पूर्वी सर्किल कोलकाता के सीआरएस सुवोमोय मित्रा ने बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रायल ट्रेन 125 किलोमीटर की स्पीड से चली। निरीक्षण में सब ठीक ठाक रहा। माना जा रहा है कि इस खंड पर अब जल्द ही ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी। स्पीड ट्रायल नरपतगंज से फारबिसगंज के बीच किया गया। इससे पूर्व कड़ाके की ठंड के बीच सुबह करीब 10 बजे से शुरू हुआ निरीक्षण नरपतगंज की ओर से शुरू हुआ। इस दौरान सीआरएस ने रेलवे अधिकारियों के साथ नरपतगंज की ओर से मोटर ट्रॉली से नये बने रेलवे खंड का जायजा लिया। इस दौरान वह कई स्थानों पर रेलवे लाइन पर उतर कर ट्रैक की जांच की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस खंड के बीच पड़ने वाले दोनों हॉल्ट स्टेशन के साथ ही रेलवे पुल पर रेल पथों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल के अलावा रेलवे के निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता, डिप्टी चीफ इंजीनियर, मंडल के नरपतगंज-फारबीसगंज के बीच ट्रेन सेवा शुरू होने से अब कटिहार रेलमंडल की ट्रेन सीधी सहरसा तक आ जाएगी। इससे इस रूट से अब निर्मली होते हुए दरभंगा व सीतामढी-रक्सौल होते हुए गोरखपुर तक पहुंचा जा सकेगा। रेल सेवा शुरु होते ही सीमांचल व का मिथिलांचल से दूरी घट जाएगी। अभी सीमांचल के लोगों को भाया बरौनी समस्तीपुर होते हुए दरभंगा आना होता है।
भगवानपुर देसुआ व तमुरिया स्टेशन पर खुला माल गोदाम
रेलवे के द्वारा परदेशों से माल का आयात करने वाले कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे मंडल प्रशासन ने कारोबारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडल के समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के भगवानपुर देसुआ एवं झंझारपुर-निर्मली रेलखंड के तमुरिया रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम की सुविधा प्रदान कर दी है। दोनों स्थानों पर बुधवार से मालगोदाम ने कार्य करना शुरू कर दिया। इन दोनों माल गोदामों को आवक एवं जावक दोनों के लिए खोला गया है। भगवानपुर देसुआ समस्तीपुर शहर से काफी नजदीक है एवं तमुरिया झंझारपुर, मधुबनी, निर्मली के नजदीक है। इससे दोनों स्थानों के कारोबारी को लाभ मिलेगा। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि वैसे व्यापारी जो सड़क मार्ग से माल या तो बाहर भेजते है या मंगवाते हैं वे इन माल गोदामों का प्रयोग कर सकते हैं।