Thursday, November 7, 2024
Vaishali

नल-जल योजना में अनियमितता को लेकर आक्रोश:सड़क पर आगजनी कर पटोरी मोहिउद्दीननगर सड़क को किया जाम

समस्तीपुर।
समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर प्रखंड में नल जल योजना में अनियमितता को लेकर बहादुरपुर पंचायत के लोगों का रविवार को आक्रोश भड़क उठा । आक्रोशित लोगों ने बहादुरपुर के पास सड़क पर आगजनी कटोरी मोहिउद्दीननगर सड़क को जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में स्थानीय पुलिस प्रशासन व प्रखंड के पदाधिकारियों के हस्तक्षेप पर सड़क जाम समाप्त हुआ।

आक्रोशित लोगों ने बताया कि पटोरी प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर पंचायत के वार्ड संख्या-16 में सरकार की महात्वाकांक्षी योजना नल-जल योजना में भारी गड़बड़ी की गई है। अब तक सभी लोगों के घर तक पानी नहीं पहुंचा है। गांव के लोगों ने कई बार स्थानीय अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की है लेकिन इसका समाधान अब तक नहीं किया गया जिससे नाराज होकर लोगों ने रविवार को सड़क जाम कर दिया। करीब 2 घंटे तक चले इस सड़क जाम के कारण कड़ाके की ठंड में लोग परेशानी का सामना करना पड़ा।

ग्रामीणों का बताना है की बार-बार अधिकारियों को इसकी शिकायत भी की गई लेकिन जब समस्या का निदान नहीं हुआ तो आजिज होकर सड़क जाम किये है। लोगों ने बताया कि एक तो सभी घरों में अब तक नल का जल नहीं पहुंचा है वहीं कई जगहों पर सड़क के ऊपर ही पाइप दिख रहा है जिससे अक्सर नल से पाइप छूट जाता है पल्स रूप पानी बर्बाद होता रहता है। लोगों ने बताया कि नल जल के निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई। बाद में पटोरी पुलिस व प्रखंड प्रशासन द्वारा आश्वासन दिए जाने पर लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया। ‌

Kunal Gupta
error: Content is protected !!