Friday, January 17, 2025
Samastipur

चोर का पीछा करते हुए रेलवे क्वाटर पहुंची समस्तीपुर पुलिस:, रेलवे क्वार्टर में हो रही थी शराब की सप्लाई,156 कार्टन शराब बरामद..

समस्तीपुर रेलवे की आरपीएफ टीम ने शनिवार शाम रेलवे क्वार्टर से 156 कार्टन शराब बरामद किया है। जिस दो रेलवे क्वार्टर से शराब मिली है वह दोनों रेलवे क्वार्टर कंडम घोषित है और लंबे समय से बंद है।

शनिवार शाम आरपीएफ को यह सफलता उस समय मिली जब आरपीएफ पुलिस टीम ने कंडोम क्वार्टर के अंदर एक युवक को घुसते हुए देखा।युवक की तलाश में पुलिस टीम कंडम क्वार्टर के अंदर पहुंची तो पुलिस टीम दंग रह गई। वहां सभी कमरों में शराब का कार्टन भरा हुआ था ।हालांकि इस दौरान अंधेरा का फायदा उठाकर कारोबारी वहां से फरार हो गए। बरामद शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी वर्मा ने बताया कि रेलवे क्वार्टर में आम गस्ती करती हुई आरपीएफ की टीम जा रही थी।

इसी दौरान पुलिस की टीम ने देखा कि कंडम घोषित रेलवे क्वार्टर में चहलकदमी है पुलिस टीम को लगा कि रेलवे क्वार्टर के अंदर चोर घुसे हुए हैं और रेलवे क्वार्टर से लोहा की चोरी कर रहे हैं। पुलिसकर्मी ने आरपीएफ पोस्ट को सूचना दी। जिसके बाद उनके नेतृत्व में पहुंची टीम ने जितवारपुर डीजल शेड के पीछे स्थित कॉलोनी के कंडम घोषित क्वार्टर 368 की तलाशी ली तो विभिन्न कमरों में 95 कार्टन शराब मिली। इसके अलावा जितवारपुर रेलवे कॉलोनी के 168 नंबर क्वार्टर से भी 61 कार्टन शराब बरामद की गई। बताया गया है कि रेलवे क्वार्टर कंडम घोषित रहने के कारण उक्त क्वार्टरों में लंबे समय से कोई नहीं रहता है।

इस वजह से शराब कारोबारी इसे सेफ जोन के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों क्वार्टरों से बरामद शराब की कीमत करीब 15 लाख के आसपास होगी। रेलवे क्वार्टर में शराब कारोबार की सूचना पर रेलवे प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है ।बताया गया है कि समस्तीपुर शहर में रेलवे के 50 से अधिक कंडम घोषित क्वार्टर हैं जहां लंबे समय से अवैध कारोबार हो रहा है। रेलवे क्वार्टरों के कंडम रहने के कारण उक्त कॉलोनी में कोई नहीं रहता जिस कारण कारोबारी इसे सेफ जोन मानकर वहां शराब छिपा रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!