समस्तीपुर:वार्ड पार्षद वसूल करेंगे नल-जल के मेंटेनेंस का पैसा, हर घर से लेना है 30 रुपए मासिक शुल्क
समस्तीपुर.
जिला के सभी 5212 वार्डों में पेयजल के लिए सरकार की हर घर नल जल योजना के तहत पानी पहुंचाया जा रहा है। जबकि अब इसके मेंटेनेंस को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तेजी से कार्यवाही की जा रही है। बताया जाता है कि नल जल लगाने के लिए प्रत्येक वार्ड में सात सदस्यीय क्रियान्वयन समिति गठित है। जिसमें से प्रत्येक वार्ड के वार्ड सदस्य को नल जल में आने वाली गड़बड़ी को ठीक कराने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके लिए विभाग की ओर से प्रत्येक परिवार के लिए 30 रुपए मासिक शुल्क निर्धारित किया गया है। जिसे वार्ड पार्षद अपने वार्ड के सभी परिवारों से प्रत्येक माह वसूल करेंगे। इसके लिए पार्षद की ओर से एक रजिस्टर भी मेंटेन किया जाएगा। जिसमें माह के साथ परिवार के मुखिया का नाम व उनसे मिलने वाली राशि को भी रिकार्ड के रूप में लिखकर रखना है। बताया जाता है कि जिला के 3640 वार्डों में लगाए गए नल जल की मरम्मत की जिम्मेवारी वहां के पार्षदों को सौंपी गई है।
नल जल को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रत्येक घरों से 30 रुपए मामूली शुल्क लेकर मेंटनेंस का कार्य किया जाना है। इसके लिए वार्ड पार्षद को घरों से राशि वसूली करने व मेंटनेंस करने की जिम्मेवारी दी गई है। लोग पार्षद को नल जल के मेंटनेंस के लिए पैसा दें। पीएचईडी वाले वार्ड में ठेकेदार मरम्मती कराएंगे।
– एएन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी