Sunday, January 12, 2025
Vaishali

समस्तीपुर;व्यवहार न्यायालय परिसर में युवक ने रेती से वकील पर किया हमला.

समस्तीपुर.
व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित वकालत खाना में गुरुवार शाम एक युवक ने एक वकील पर रेती से हमला बोल दिया। हालांकि वकील बाल-बाल बच गए। दुकानदार व वकीलों ने खदेड़ कर युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक अपना नाम कुंदन कुमार व पिता का नाम सत्यनारायण प्रसाद बता रहा है। लेकिन वह पता बार-बार नाम बदल रहा है। युवक को वकीलों ने नगर पुलिस के हवाले का दिया है। बताया गया है कि वकालत खाना के पास शाम वकील राजू राज निकल रहे थे तो इसी दौरान उक्त युवक ने अचानक रेती से उनके गर्दन पर वार किया।

इससे उन्हें हल्की चोट आयी। हालांकि हल्ला होने पर लोगों ने युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया। उसे लोगों ने पिटाई भी की। बाद में युवक को नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि युवक विक्षिप्त लग रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!