Sunday, January 12, 2025
Vaishali

समस्तीपुर के थाना में आमरण अनशन पर बैठा परिवार:दबंगों ने पुश्तैनी जमीन पर किया कब्जा,प्रशासन की कार्रवाई नहीं

 

समस्तीपुर.
समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना परिसर में गुरुवार से एक परिवार अपने सभी परिजनो के साथ दबंगों द्वारा जमीन कब्जा कर लेने से परेशान होकर आमरण अनशन पर बैठा है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कुढ़वा पंचायत अंतर्गत वार्ड 10 कोठिया निवासी हीतलाल राय ने डीएम, एसपी एसडीओ थाना को आवेदन देकर खतियानी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लेने व प्रशासन द्वारा एफआईआर के बाद भी कारवाई नही करने से परेशान होकर आमरण अनशन की चेतवानी पूर्व में ही दिया था। लेकिन प्रशासनिक कारवाई होते नही देख पीड़ित परिवार से थाना परिसर में स्परिवार आमरण अनशन पर बैठ गया है।

पीड़ित हितलाल राय ने बताया कि ग्रामीण रामचंद्र राय,लक्ष्मी राय,रामबाबू राय,श्याम राय सहित दर्जनों लोगो ने सोची समंझी साजिश व पुलिस के गठजोड़ से पैतृक जमीन से बेदखल कर कब्जा की नियत से बीते 10 दिसंबर को हथियार से बाल पर शौचालय का रिंग डाल दिया और धीरे धीरे भूमि पर कब्जा करना शुरू कर दिया है।जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन होने व भूमि विवाद जनता दरबार में भी न्यायालय के अगले आदेश तक यथावत स्थिति रखने के बाबजूद दबंगों द्वारा कब्जा जमाने से परिवार परेशान था।

वही उक्त लोगो द्वारा पूर्व में भी पीड़ित परिवार की खतियानी जमीन पर लगे तोड़ी। गेंहू की फसल को जोतकर फसल नस्त कर दिया था। जिसका एफआईआर होने के बाबजूद पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से परिवार मानसिक तनाव से जूझ रहा था। जिसको लेकर हितलाल राय अपने परिवार के 20 लोगो के साथ चकमेहसी थाना परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!