Saturday, January 11, 2025
Vaishali

कर्पुरीग्राम कॉलेज के लिपिक की पटना में मौत:शव पहुंचते ही मचा कोहराम..

समस्तीपुर.
समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम गांव स्थित, भारतीय स्टेट बैंक शाखा कर्पूरीग्राम के पास, दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी करपुरीग्राम कॉलेज के लिपिक की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गई। मंगलवार का शव पहुंचते ही परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। उधर शव समस्तीपुर आने के बाद मुफस्सिल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।

मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम गांव स्थित वार्ड 5 निवासी, स्वर्गीय अर्जून प्रसाद सिंह के 50 वर्षिय पुत्र कौशल कुमार के रूप में की गयी है। वह करपुरीग्राम स्थित महाविद्यालय में लिपिक के रूप में कार्यरत थे। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज, मामले की छानबीन में जूट गयी है।

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों का बताना है कि, रविवार 1 जनवरी 2023 की संध्या करीब साढ़े सात बजे, मृतक कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन से एक अन्य व्यक्ति के साथ, बाइक से अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह भारतीय स्टेट बैंक के पास पहुंचे, बाइक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद बाइक सड़क किनारे खड़ी चारपहिया वाहन से टकरा गयी, और मृतक मोटरसाइकिल से उछलकर नीचे जमीन पड़ गिर पड़े। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जहां ईलाज के लिए पटना परिवार के लोग उन्हें पटना ले गए थे जहां उपचार के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोग देर रात सब लेकर समस्तीपुर पहुंचे। प्रकार के लोगों ने मुफस्सिल थाने को सूचना दी जिसके बाद मंगलवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम मुफस्सिल पुलिस ने कराया है।

मृतक कौशल किशोर सिंह कर्पूरीग्राम स्थित एक महाविद्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!