Thursday, February 27, 2025
Vaishali

समस्तीपुर रेल मंडल के 39 रेलकर्मी हुए सेवानिवृत्त, 11 करोड़ का किया गया भुगतान

समस्तीपुर.
रेल मंडल समस्तीपुर के विभिन्न विभागों के 39 रेलकर्मी सामूहिक रूप से सेवानिवृत्त हो गए। सोमवार को डीआरएम कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मियों को विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डीआरएम आलोक अग्रवाल द्वारा सभी कर्मियों को अंग वस्त्र के अलावा सेवा पुस्तिका की फोटो कॉपी और ई पीपीओ की कॉपी सौंपी गई।
इस मौके पर कर्मचारियों के सभी बकाया का भुगतान करीब 11 करोड़ उनके खाते में ट्रांसफर कर दी गई। मौके पर डीआरएम ने बताया कि कर्मचारियों का ई पीपीओ भी जारी किया गया है इससे कर्मचारियों का पेंशन फरवरी माह से मिलना शुरू हो जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!