Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर SP अचानक पहुंचे दलसिंहसराय,पैदल मार्च कर लोगों को दिया सुरक्षा का भरोसा,कही यह बात..

समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी सोमवार सुबह अचानक दलसिंहसराय पहुंच गए। एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च निकाला। इस दौरान दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश पांडे व थानाध्यक्ष सुनील कुमार समेत दर्जनों पुलिसकर्मी पैदल मार्च में शामिल हुए।

एसपी ने बताया कि हर सोमवार को समस्तीपुर पुलिस के द्वारा नो ऑफिस डे कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस दौरान तमाम थाना के पदाधिकारी और पुलिसकर्मी सड़कों पर उतरेंगे। वहीं व्यवसाय, बैंक, स्वर्णकारों और शहरवासियों के बीच जाकर उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ करेंगे। अगर उनको कोई समस्या हो तो समस्तीपुर पुलिस द्वारा उनकी समस्या का निदान भी किया जाएगा। इसी को लेकर सोमवार को दलसिंहसराय में एसपी ने खुद पैदल मार्च निकाला व शहर में जाम की समस्याओं को को लेकर भी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

एसपी ने कहा कि उन्होंने क्राइम कंट्रोल के लिए अपनी नियमावली बनाई है, जिसके तहत हुआ सोमवार को नो ऑफिस डे की घोषणा की है। यानी इस दिन सभी पुलिस पदाधिकारी समेत वह खुद भी सड़कों पर रहेंगे। पुलिसकर्मी इस दौरान बैंक वेबसाइट प्रतिष्ठान एवं जगहों पर जाकर लोगों से बात करेंगे और क्राइम कंट्रोल को लेकर विभिन्न उपायों पर चर्चा करेंगे, जिसके बाद इस पर कंप्लायंस किया जाएगा।

उधर एसपी के अचानक पहुंचने पर पुलिस पदाधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। शहर के लोग भी पहली बार एसपी को शहर में फ्लैग मार्च करते हुए देख रहे थे। इस दौरान एसपी ने लोगों से निडर होकर कारोबार करने का आह्वान किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!