क्राइम कंट्रोल को लेकर एक्शन में समस्तीपुर एसपी:बाइक से किया फ्लैग मार्च,खुद बुलेट चलाकर किया..
समस्तीपुर जिले के नये एसपी विनय तिवारी क्राइम कंट्रोल के लिए एक्शन में दिख रहे हैं। वह शहर में लगने वाले जाम की समस्या को लेकर भी काफी गंभीर हैं। रविवार शाम 200 से अधिक पुलिस कर्मियों को लेकर उन्होंने शहर व आसपास के इलाके में बाइक से फ्लैग मार्च किया। वह खुद बुलेट चलाकर पुलिस कर्मियों को नेतृत्व कर रहे थे। इस दौरान शहर में जाम भी लगा था। ट्रैफिक पुलिस बुलेट आगे-आगे चल जाम हटाने में लगी थी ताकि एसपी का वाहन नहीं फंसे।
सभी पुलिस कर्मी हेलमेट में आए नजर
बताया गया है कि कलेक्ट्रेट से पुलिस कर्मियों को लेकर एसपी मगरदही घाट होते हुए बाजार समिति स्थित मथुरापुर ओपी होते हुए आगे रेलवे गुमटी तक गए। लौटने के दौरान वह समस्तीपुर रोसड़ा बाइपास होते हुए जितवारपुर, बहादुरपर, मोहनपुर, कोरबद्धा काशीपुर आदि इलाके का भ्रमण करते हुए लोगों से नीडर होकर कारोबार करने का आह्वान किया। एसपी के साथ सदर डीएसपी सेहबान हबीक फखरी, मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा के साथ बड़ी सख्या में पुलिस के जवान बाइक के साथ शामिल हुए। इस बाइक फ्लैग मार्च में पुलिस कर्मियों ने यातायात के नियमों का पालन किया। लगभग सभी पुलिस कर्मी हेलमेट में नजर आए।
बताया गया है कि हाल के दिनों में शहर व आसपास के इलाके में हो रही अपराधिक घटनाओं के कारण लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास में कमी आयी है जिसे वापस लाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। ताकि लोग बेखौफ होकर अपना काम काज व कारोबार कर सकें। वहीं शहर में लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिल सकेगा। चुकी एसपी ने खुद शहर की स्थिति का बाइक से जायजा लिया।