समस्तीपुर:तमुरिया स्टेशन पर खुला माल गोदाम कारोबारियों को होगी काफी सहूलियत
समस्तीपुर रेलवे मंडल प्रशासन यात्री और कारोबारी के लिए सुविधा मुहैया कराने को लेकर कृत संकल्पित है। बुधवार को गणतंत्र से 1 दिन पहले रेलवे मंडल के झंझारपुर-निर्मली रेलखंड के तमुरिया रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम शुरू की गई है। अभी से स्टेशन से कोई भी व्यापारी देश में कहीं के लिए भी माल बुक करा सकता है और माल मंगा भी सकता है इससे स्थानीय कारोबारी को लाभ मिलेगा वह अपना कारोबार देश स्तर पर कर सकेंगे वहीं विभिन्न स्थानों से कारोबारी माल की आयात भी कर सकेंगे जिससे उन्हें कारोबार में फायदा मिलेगा।
इन दोनों माल गोदाम को आवक एवं जावक दोनों के लिए खोला गया है। विदित हो कि तमुरिया झंझारपुर, मधुबनी, निर्मली के नजदीक है। वैसे व्यापारीगण जो सड़क मार्ग से अपना माल या तो बाहर भेजते है या मंगवाते हैं इन माल गोदाम का प्रयोग कर सकते हैं| सड़क मार्ग की अपेक्षा रेलवे में माल भाड़ा काफी कम लगता है और माल सुरक्षित एवं कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंच भी जाता है।