समस्तीपुर;बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका,इस योजना से करें स्वरोजगार, यहां लग रहा कैंप
समस्तीपुर. समस्तीपुर जिले के सभी पंचायतों में अब बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका है. क्योंकि बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रधान मंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम (पीएमएफएमई) व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना (पीएमईजीपी) अंतर्गत माइक्रोप्लान के तहत कैम्प का आयोजन किया गया है. शिविर में इच्छुक लाभुकों से ऋण आवेदन प्राप्त किया जाना है. कैंप का आयोजन की तिथि समस्तीपुर अनुमंडल के सभी पंचायतों में 9 जनवरी व 16 जनवरी, पटोरी अनुमंडल के सभी पंचायतों में 10 व 17 जनवरी, दलसिंहसराय अनुमंडल के सभी पंचायतों में 11 व 18 जनवरी एवं रोसड़ा अनुमंडल के सभी पंचायतों में 12 व 19 जनवरी निर्धारित है.
अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं
पीएमएफएमई व पीएमईजीपी के तहत माइक्रोप्लान के तहत कैम्प का आयोजन किया गया है. जिसके सफलता के लिए सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका अपने-अपने प्रखंड क्षेत्रों में सक्रिय हैं. जीविका द्वारा कैंप के संबंध में विस्तृत प्रचार-प्रसार किया जा रहा है एवं माइक्रोप्लान के तहत अधिक से अधिक दोनों योजनान्तर्गत ऋण आवेदन करवाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जीविका द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि शिविर में प्रत्येक क्षेत्र के अधिक से अधिक लाभुक भाग लेकर योजना लाभ उठा सके.
इन प्रमाण पत्रों की है जरूरत
पीएमएफएमई व पीएमईजीपी के तहत बेरोजगारों को रोजगार से जुड़ने के लिए यह कैंप का आयोजन किया गया है. जिसके माध्यम से अधिक से अधिक बेरोजगार लोग इस योजना का लाभ उठा सकें.आयोजित कैम्प में दोनों योजनान्तर्गत प्राप्त ऋण आवेदन में अगर जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्रों से संबंधित किसी भी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है, तो संबंधित अंचल अधिकारी उक्त त्रुटियों का समय निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो. योजना का लाभ लेने के लिए मुख्य तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, एक फोटो, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, जनसंख्या सर्टिफिकेट इत्यादि डॉक्यूमेंट इन दोनों योजनाओं में मान्य हैं. जिसके तहत लाभुक अपना आवेदन कर सकते हैं.