Thursday, January 9, 2025
dharamSamastipur

समस्तीपुर:माता सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद भक्तों ने नम आंखों से की मां शारदे की विदाई

समस्तीपुर।विद्या की अधिष्ठात्री माता सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद जगह-जगह माता की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार की देर संध्या तक धूम-धाम से की गई। गाजे-बाजे के बीच भक्त माता की भक्ति गीत पर थिरकते हुए विसर्जन को जा रहे थे।

 

माता की जयकारा की गूंज के बीच सड़क पर माता की दर्शन के लिए जगह-जगह भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। गांव के गली-गली में लोग आस्था में सराबोर थे।माता के दर्शन के लिए सड़क किनारे महिलाओं, बूढ़े बच्चे की भीड़ एक अलग दृश्य पेश कर रहा था।

 

 

लोग अबीर-गुलाल उड़ाकर खुशी का इजहार कर रहे थे। छात्र-छात्रा सरस्वती माता विद्या दाता, साल में एक बार आती है, विद्या देकर जाती है, जयघोष कर माता से खुशी जीवन की प्रार्थना की। भक्त नाचते गाते बूढ़ी गंडक नदी तट पहुंचे जहां माता की प्रतिमा को जल में विसर्जित किया गया। हालांकि कुछ जगहों पर शुक्रवार को भी माता की प्रतिमाएं विसर्जित की गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!