Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:वाहन गैराज से तीन वाहन समेत 6 बाइक जब्त,5 लाख का विदेशी शराब बरामद,दो गिरफ्तार

समस्तीपुर।समस्तीपुर में एक वाहन गैराज से मंगलवार सुबह पुलिस ने छापेमारी कर 85 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया। बरामद शराब की कीमत करीब 5 लाख बताया गया। वहीं, इस दौरान 6 बाइक भी जब्त किया गया। घटना जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर गांव से सामने आई। वहीं, पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ की जा रही। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली।

 

 

दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सतमललपुर चौक स्थित एक वाहन के गैराज में शराब की खेप उतरी है । जिसे विभिन्न छोटे वाहनों से सप्लाई किया जा रहा है। सूचना के आधार पर वारिसनगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक पिकअप व दो मैजिक पर अलग-अलग रखा 85 कार्टन शराब मिली। सभी हरियाणा निर्मित बताया गया है। वही मौके से शराब लेने आए हुए 6 लोगों की बाइक भी जप्त की गई। बताया गया है कि बाइक से शराब कारोबारी शराब लेने के लिए आए हुए थे।

 

हालांकि इस दौरान पुलिस के आने की भनक पर वहां से कारोबारी फरार हो गए।उधर पुलिस ने इस दौरान गैराज से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि गैराज में लंबे समय से शराब का अवैध कारोबार चल रहा था। वहां ठीक कराने के बहाने शराब की गाड़ी वहां पहुंच रही थी। जिस कारण लोग जल्दी शक नहीं कर रहे थे। लोगों को लग रहा था कि वाहन खराब होने के कारण यहां पर गाड़ियां लगी हुई है ।जबकि उसमें शराब की खरीद बिक्री की जाती थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!