Tuesday, November 26, 2024
Vaishali

सहरसा में बनकर तैयार हुआ 100 बेड का मॉडल अस्पताल, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

 

सहरसा. बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. यही कारण है कि दिन-प्रतिदिन अस्पतालों की संस्थागत सुविधाएं बढ़ती जा रही है. सहरसा में भी 100 बेड का मॉडल जिला अस्पताल बनाया गया है. जल्द ही उद्घाटन कर इसे आमजन के लिए सुपुर्द कर दिया जाएगा. इस मॉडल अस्पताल का निर्माण सदर अस्पताल में ही किया गया है. आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि मॉडल अस्पताल भवन बन जाने से सहरसा के मरीजों को पहले से ज्यादा सुविधाएं मिल सकेगी.

आपको बता दें कि 100 बेड का यह मॉडल अस्पताल दो मंजिल बनाया गया है. सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित इस मॉडल अस्पताल में दोनों फ्लोर पर कई सुविधाएं देखने को मिलेगी. एक तरफ जहां ग्राउंड फ्लोर पर इमरजेंसी, रेडजोन, यलो जोन, आइसोलेशन वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, केजुअल्टी रूम बनाया गया है, तो वहीं दूसरी मंजिल पर ट्रायल रूम, ग्रीन जोन, प्रोसीजर रूम, रेडियोलॉजिस्ट, एक्स-रे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, ब्लड सैंपल कलेक्शन, ईसीजी और सीएसएसडी है.इस अस्पताल में आपदा से पीड़ित गंभीर मरीजों को लिए आईसीयू सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है.

समाधान यात्रा के दौरान सीएम कर सकते हैं उद्घाटन
बताया जा रहा है कि समाधान यात्रा के दौरान सहरसा में सीएम का आगमन होना है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएम के द्वारा ही इस मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया जा सकता है. इस बाबत सिविल सर्जन डॉ. किशोर कुमार मधुप ने बताया कि मॉडल अस्पताल पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है.उन्होंने बताया कि 6 करोड़ 71 लाख की लागत से मॉडल अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. अस्पताल को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है. 100 बेड के अस्पताल को 6 वार्ड में बांटा गया है. प्रत्येक वार्ड में 16 बेड लगाया गया है.जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा

Kunal Gupta
error: Content is protected !!