सागर को मिला मिस्टर बिहार ऑफ एशिया इंटरनेशनल तो दीक्षा को मिला मिस ग्लोरी ऑफ एशिया इंटरनेशनल भी अवार्ड
पटना।ब्लू रिकॉर्ड्स एंटरटेनमेंट के द्वारा आयोजित मिस्टर, मिस एवं मिसेज एशिया इंटरनेशनल 2022 में सीतामढ़ी के अमेजिंग डांस एकेडमी के निर्देशक सागर कुमार को मिला मिस्टर बिहार ऑफ एशिया इंटरनेशनल एवं इसी संस्था की छात्रा दीक्षा सिंह राजपूत को मिला मिस ग्लोरी ऑफ एशिया इंटरनेशनल का खिताब।
इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में फेमिना मिस वर्ल्ड 2021 की मानस वाराणसी , सेलेब सार्थक चौधरी एवं आर के गुप्ता उपस्थित थे।
सागर कुमार बताते है की मॉडलिंग के क्षेत्र में इनका पहला कदम है और इनका अनुभव काफी लोकप्रिय रहा और इस क्षेत्र में करियर के कई मार्ग है। रैंप वॉक करने के दौरान उनको मानसा वाराणसी से काफी तारीफे हासिल की जिसके वजह से मॉडलिंग के क्षेत्र में प्रोत्साहित होकर आगे भी भागीदार बनेंगे। वही दीक्षा सिंह राजपूत बताती है की इस क्षेत्र में इनका आने मकसद, सीतामढ़ी और बिहार के तमाम लड़किया या महिला को प्रोत्साहित करना था की अगर किसी भी लड़किया या महिला के अंदर अगर प्रतिभा है तो वो भी प्रेरणा लेकर इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकती है।
दोनो प्रतिभागी को लौटने पर और सीतामढ़ी और बिहार का नाम रौशन करने पर उनके सस्थान से जुड़े और सभी करीबी सभी लोगो ने उनका स्वागत बरे धूम धाम से किया गया। और सभी ने ढेर सारी बधाईया दी।