Saturday, January 11, 2025
Vaishali

दुल्हन को गोद में उठाने चला था दूल्हा, स्टेज पर ही हो गया धराशायी!

 

Groom falls while lifting bride: शादियों में धूम-धड़ाका कुछ ज्यादा ही होता है और इसमें चार चांद लगाने का काम करते हैं नाच-गाने के कार्यक्रम. हालांकि शादी के दिन सबकी निगाहें दूल्हा और दुल्हन (Bride-Groom Dance Video) पर ही टिकी रहती हैं. मेहमान और रिश्तेदारों के परफॉर्मेंस के साथ अगर दूल्हा-दुल्हन का का कोई परफॉर्मेंस दिख जाए, तो बात बन जाती है. ऐसे ही एक कपल को लोगों ने डांस तो नहीं लेकिन कम से कम थोड़ा इंटीमेट होने को क्या कहा दूल्हे की बेइज्ज़ती ही हो गई.

जयमाला के कार्यक्रम में दूल्हा-दुल्हन की नोंकझोंक तो चलती ही रहती है. कई बार रिश्तेदार भी कपल को कुछ अलग करने के लिए चढ़ाते हैं. वायरल वीडियो में भी दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर होते हैं. इसी बीच दूल्हे को कुछ लोग चढ़ा देते हैं कि वो दुल्हन को गोद में उठा ले. इसके बाद तो जो सीन देखने को मिलता है, वो देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

दु्ल्हन को लेकर गिरा दूल्हा
वायरल वीडियो में स्टेज पर खड़ा एक दूल्हा अपनी दुल्हन को गोद में उठाने की कोशिश करता है, लेकिन उठाते ही उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह स्टेज पर ही धड़ाम से गिर पड़ता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटे से गोल स्टेज पर कपल खड़ा है और नीचे ढेर सारे लोग उनकी तस्वीरें खींचने में लगे हुए हैं. इस दौरान किसी के कहने पर दूल्हा झट से अपनी दुल्हन को गोद में उठाने को तैयार हो जाता है. उसे भी अपनी ताकत का अंदाज़ा नहीं होता और दुल्हन को उठाने की कोशिश में उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो धड़ाम से स्टेज पर ही गिर पड़ता है.

करें अपनी हिम्मत के मुताबिक काम
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @HasnaZarooriHai नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘लोगों के कहने पर ना चलें. अपने सामर्थ्य अनुसार ही कार्य करें, लोग आपकी गलतियों पर हंसने को तैयार खड़े हैं’महज 30 सेकंड के इस वीडियो को अब तक करीब 9 हज़ार व्यूज मिल चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!