Thursday, January 9, 2025
Vaishali

Ranji Trophy 2022-23: बिहार ने मणिपुर पर दर्ज की बड़ी जीत, प्लेट ग्रुप के फाइनल में 220 रनों से हराया

 

Ranji Trophy 2022-23: रणजी ट्रॉफी में प्लेट ग्रुप का फाइनल मैच बिहार (Bihar) और मणिपुर (Manipur) के बीच खेला गया. इस मैच में बिहार ने मणिपुर को 220 रनों से करारी शिकस्त दी. यह मैच पटना के मोमिन उल हक स्टेडियम में खेला गया था. बिहार की इस जीत में बल्लेबाज़ साकीबुल गनी ने बड़ा किरदार अदा किया. उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने 29 चौके और 2 छक्कों की मदद से 205 रनों की शानदार पारी खेली.

बिहार ने पहली पारी से कायम रखा दबदबा

इस मैच में बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहली पारी में उन्होंने 546 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में अपनी पहली पारी के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरी मणिपुर की टीम ने 337 रन बनाए. इसके बाद अपनी दूसरी पारी के लिए मैदान पर उतरी बिहार की टीम ने कुल 335 रन बोर्ड पर लगाए. इस पारी में बल्लेबाज़ सचिन कुमार के बल्ले से शतकीय पारी निकली. उन्होंने 18 चौकों की मदद से 132 रन बनाए. बिहार ने मणिपुर को जीत के लिए 545 रनों का लक्ष्य दिया.

रनों की पीछा करने उतरी मणिपुर की टीम ने चौथे दिन टी ब्रेक तक 1 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए. इसके बाद दिन खत्म होने तक मणिपुर ने 4 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे. अब टीम को जीत के लिए 350 रनों की दरकार थी. इसके बाद पांचवें दिन बिहार ने मणिपुर को 324 रनों पर आलआउट करके 220 रनों से अपने नाम कर लिया.

शानदार रही बिहार की गेंदबाज़ी

इस मैच में बिहार की ओर से शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली. बिहार ने मणिपुर को पहली पारी में 337 रनों पर समेटा. इसमें गेंदबाज़ नवाज़ खान ने 5 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा आशुतोष अमन, सचिन कुमार, हर्ष सिंह और प्रताप सिंह को 1-1 सफलता मिली.

इसके बाद दूसरी पारी में बिहार ने मणिपुर को 324 रनों पर आलआउट कर दिया. इसमें एक बार फिर गेंदबाज़ नवाज़ खान ने 5 विकेट अपने खाते में डाले. इसके अलावा कप्तान आशुतोष अमन ने 3 और सचिन कुमार ने 2 विकेट अपने नाम किए.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!