नरकटियागंज से अमोलवा तक 120 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ी ट्रेन,ट्रायल सफल
Railway trial: दरभंगा. नरकटियागंज से अमोलवातक स्पेशल ट्रेन द्वारा नरकटियागंज से अमोलवा तक 120 किमी / घंटा की गति से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया. शुक्रवार को जयनगर-दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-भिखानाटोरी आमान परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत नरकटियागंज – अमोलवा रेलखंड का संरक्षा आयुक्त ( रेलवे ) पूर्वी सर्किल कोलकाता द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है.
विशेष जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि संरक्षा आयुक्त ( रेलवे ) पूर्वी सर्किल कोलकाता सुवोमोय मित्रा द्वारा शुक्रवार को 12 किमी लंबे नरकटियागंज-अमोलवा के बीच नव आमान परिवर्तित रेलखंड का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के पहले चरण में संरक्षा आयुक्त द्वारा मोटर ट्रॉली से नरकटियागंज से अमोलवा तक निरीक्षण किया गया. इसके बाद स्पेशल ट्रेन द्वारा नरकटियागंज से अमोलवा तक 120 किमी / घंटा की गति से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया.
विदित हो कि 294 किमी लंबे जयनगर-दरभंगा-सीतामढ़ी – नरकटियागंज – भिखानाटोरी आमान परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत अब तक विभिन्न चरणों में जयनगर से नरकटियागंज तक 260 किलोमीटर रेलखंड का आमान परिवर्तन का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है. शेष बचे 35 किमी परियोजना में से आज 12 किमी लंबे नरकटियागंज से अमोलवा तक सीआरएस द्वारा सफलतापूर्वक निरीक्षण किया गया. अमोलवा से गौनाहा तक आमान परिवर्तन का कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है