Railway Govt Jobs 2023 : रेलवे में अप्रेंटिस जॉब का मौका, 10वीं पास के लिए 4000 से ज्यादा वैकेंसी
Railway Govt Jobs 2023 :
Railway Govt Jobs 2023, South Central Railway Recruitment 2023 : भारतीय रेलवे में जॉब चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. दक्षिण-मध्य रेलवे ने कैरेज वर्कशॉप, वैगन वर्कशॉप, लोको शेड, डिपो आदि में विभिन्न ट्रेड्स में 4000 से अधिक अप्रेंटिसशिप जॉब के लिए आवेदन मांगे हैं. दक्षण मध्य रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एसी मैकेनिक, कारपेंटर, डीजल मेकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, फिटर, मशीनिस्ट, मेकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस, मिलराइट मेंटेनेंस, पेंटर और वेल्डर ट्रेड के लिए कुल 4103 अप्रेंटिस की वैकेंसी है. इसमें 1460 वैकेंसी फिटर ट्रेड और 1019 इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के लिए वैकेंसी हैं.
दक्षिण मध्य रेलवे अप्रेंटिसिशिप भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर कर्रना है. आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2023 को रात 11 बजकर 59 बजे तक है.
SCR Recruitment 2023 : अप्रेंटिसशिप वैकेंसी डिटेल
शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए.
आयु सीमा- उम्र 30 दिसंबर 2022 को कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए. एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी-एनसीएल वर्ग के कैंडिडेट्स को 3 सााल की छूट मिलेगी.
दक्षिण मध्य रेलवे अप्रेंटिसशिप भर्ती 2022 नोटिफिकेशन
http://34.93.184.238/NOTIFICATION_03-NOV-2022_ISSUED_BY_RRC-SC.pdf