Wednesday, January 8, 2025
Vaishali

Patna: IGIMS में बन रहा बिहार का सबसे बड़ा EYE हॉस्पिटल, जानिए खासियतें

 

पटना: बिहार के लोगों को अब आंखों का इलाज करवाने के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना होगा. राजधानी पटना के आईजीआईएमएस में बिहार का सबसे बड़ा आंख का अस्पताल खुलने जा रहा है. यह अस्पताल प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सेवा योजना के तहत बनाया जा रहा है. इस भवन में 7 ऑपरेशन थिएटर होंगे, जिसमें से एक इमरजेंसी का होगा. इस प्रोजेक्ट पर तेज गति से काम चल चल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले 5 से 6 महीने के भीतर यह अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा.

आईजीआईएमएस के सुपरिंटेंडेंट मनीष मंडल के अनुसार आंख के मरीजों के लिए यह अस्पताल बिहार का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनेगा. इसमें एक से बढ़कर एक अत्याधुनिक मशीन लगाई जाएंगी. सभी डिपार्टमेंट जैसे कॉर्निया, रिफ्रेक्टिव रेटीना, उविया ग्लैयोकॉमा पैड आप्याल्मालॉजी, न्यूरो ऑक्यूलोप्लास्टी, स्क्विंट के साथ अन्य तरह की सुविधाएं भी होंगी. अस्पताल में सभी तरह के इलाज के लिए 32 सुपर स्पेशियलिटी एवं स्पेशियलिटी के डॉक्टर भी होंगे. साथ ही मरीजों के लिए कुल 175 बेड होंगे. यहां इमरजेंसी सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.

162 करोड़ की लागत से बन रहा अस्पताल
बिहार के सबसे बड़े आई हॉस्पिटल को बनाने के लिए कुल 162 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इसमें केंद्र सरकार द्वारा 60 प्रतिशत और राज्य सरकार द्वारा 40 प्रतिशत योगदान दिया गया है. इसके अलावा, डायलिसिस यूनिट अपग्रेड होगा और कार्डियक इमरजेंसी में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. दिल्ली एआईआईएमएस की तर्ज पर आईजीआईएमएस का आंख विभाग बनाया जा रहा है. करीब 17000 वर्ग मीटर में बनाया जा रहा यह अस्पताल चार मंजिला होगा. खास बात यह कि यह अस्पताल चारों तरफ से एक ही तरह का दिखाई देगा. इस अस्पताल के बन जाने से बिहार के नेत्र रोगियों को बिहार से बाहर जाने की चिंता से मुक्ति मिल जाएगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!