Saturday, January 11, 2025
Vaishali

भोजपुरी सिनेमा के इस अभिनेता के साथ साउथ सिनेमा की क्वीन ने किया था बॉलीवुड डेब्यू, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

पटना :  Bhojpuri Actor With Tamannaah Bhatia : साउथ सिनेमा की क्वीन तमन्ना भाटिया को कौन नहीं जानता है. साउथ सिनेमा के पर्दे पर अपने अभिनय से हंगामा मचानेवाली तमन्ना इससे पहले बॉलीवुड में भी हंगामा मचा चुकी हैं. फिर भी कम ही लोग जानते हैं कि तमन्ना ने हिंदी सिनेमा के पर्दे पर किसके साथ और कब डेब्यू किया था. दरअसल आपको जानकर आश्चर्य होगा कि तमन्ना ने 18 साल पहले बॉलीवुड में डेब्यू किया था और यह फिल्म पिट गई थी.

तमन्ना को इसके बाद अजय देवगन के साथ फिल्म के पर्दे पर लोगों ने देखा. ऐसे में कम ही लोग जानते हैं कि तमन्ना ने जिस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था उसमें उसके साथ भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार काम कर रहे थे. भोजपुरी सिनेमा के इस समय के बेहतरीन अभिनेता और प्रोड्यूसर समीर आफताब के साथ उन्होंने पहली हिंदी फिल्म की थी ‘चांद सा रोशन चेहरा’, जो कि बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. बता दें कि लोगों को लगता है कि तमन्ना ने बॉलीवुड में अजय देवगन के साथ फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से अपनी शुरुआत की थी. हालांकि इसके बाद तमन्ना ने कई और हिंदी फिल्मों में काम किया और फिर साउथ की फिल्मों की तरफ उनका रूख हो गया.

तमन्ना भाटिया 2005 में ही बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी थीं. इस फिल्म में समीर आफताब के साथ अभिनेत्री को पहचान पाना मुश्किल था. तमन्ना भाटिया ने ‘चांद सा रोशन चेहरा’ में काम करने के बाद साउथ सिनेमा में काम करना शुरू कर दिया था. जहां उनके जलवे लोगों को खूब पसंद आए. साउथ सिनेमा की क्वीन के नाम से उन्हें खूब प्रसिद्धि मिल गई. तमन्ना ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है.  तमन्ना के पहले हीरो समीर आफताब के बारे में बता दें कि वह एक्टिंग के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं. खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘दुल्हनिया लंदन से लाएंगे’ को उन्होंने प्रोड्यूस किया था. वह कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से हंगामा भी मचा चुके हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!