Friday, January 10, 2025
Vaishali

Holi 2023:होली में आना है तो देख लें टिकट, दिल्ली से बिहार आने वाली संपूर्ण क्रांति में हो सकता है कंफर्म

 

पटना: होली पर दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी होती है. ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी होती है. स्पेशल ट्रेन पर यात्री कम भरोसा करते हैं क्योंकि काफी लेट चलती है. लोगों का राजधानी (Rajdhani Train) के बाद नई दिल्ली से पटना तक जाने वाली संपूर्ण क्रांति 12394 (Sampoorna Kranti 12394) पसंद आती है. इस बार होली आठ मार्च (Holi 8 March) को है. ऐसे में टिकट के लिए अभी से मारामारी शुरू है क्योंकि 120 दिन पहले से बुकिंग शुरू हो जाती है. आइए जानते हैं कि किस डेट को इस ट्रेन में टिकट देख सकते हैं.

होली बुधवार को है ऐसे में लोग एक या दो दिन पहले घर पहुंचना चाहेंगे. चार मार्च शनिवार है तो वहीं पांच मार्च रविवार. इस दो दिन 100 से अधिक वेटिंग है स्लीपर में इसलिए बहुत कम चांस है कि टिकट कंफर्म होगा. सेकेंड और थर्ड एसी में भी वेटिंग है. स्लीपर में चार, पांच या छह मार्च तक टिकट नहीं है. सात को टिकट ले सकते हैं. हो सकता है आरएसी में यह आ जाए. क्योंकि अभी 74 वेटिंग है.

 

आठ मार्च 2023 को होली, संपूर्ण क्रांति की स्थिति देखें

चार मार्च- स्लीपर में 191 वेटिंग, 3E में 48, 3A में 101, 2A में 57, 1A में 9 वेटिंग है.

पांच मार्च- स्लीपर में 182 वेटिंग, 3E में 40, 3A में 83, 2A में 31, 1A में 4 वेटिंग है.

छह मार्च- स्लीपर में 191 वेटिंग, 3E में 31, 3A में 67, 2A में 20, 1A में 3 वेटिंग है.

सात मार्च- स्लीपर में 74 वेटिंग, 3E में 09, 3A में 22, 2A में 10, 1A में 12 खाली है.

(नोट: शुक्रवार दोपहर तक के स्टेटस के अनुसार की स्थिति)

फर्स्ट एसी में पांच या छह मार्च को कर सकते हैं ट्राई

पांच मार्च को एसी-1 में चार वेटिंग और छह मार्च को तीन वेटिंग है. सात मार्च को 12 सीट खाली है. आप पांच और छह तारीख का टिकट भी ले सकते हैं. ज्यादातर चांस है कि यह कंफर्म हो जाता है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!