Sunday, January 12, 2025
Vaishali

तेजप्रताप की भड़ास:माथे पर भस्म लगा मुझे बदनाम करने वालों…तुम्हारी गंदगी सामने लाऊंगा…दुनिया देखेगी असलियत..

 

पटना।
राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर से चर्चा में हैं। तेजप्रताप ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट किया है। इसमें वो किसी पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

पहले तेजप्रताप की पूरी पोस्ट पढ़िए

माथे पर भस्म लगाकर मुझे बदनाम करने वालों कान खोलकर सुन लो। खुद को बड़ा शरीफ समझ रहे हो,वक्त आ गया है तुम्हारी बुराइयों की पोल खोलने का,ना परिवार ना समाज,मुंह छिपाने के लिए ये दुनिया भी कम पड़ेगी। सारे सबूतों के साथ तुम्हारी गंदगी सबके सामने लाने जा रहा हूं, अब ये दुनिया देखेगी तुम्हारी असलियत।

यूजर्स बोले- बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो तेजू भइया जैसा हो

तेजप्रताप के इस पोस्ट पर तरह-तरह की कमेंट्स आ रही हैं। एक यूजर् ने लिखा है बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो…तेजू भइया जैसा हो। दूसरे ने लिखा है हम आपके साथ हैं भइया। एक ने लिखा हरि नाम जपिए। एक ने तो यहां तक लिख दिया कि भइया आपका चैनल कभी-कभी बदल जाता है।

तेजप्रताप ने किस पर गुस्सा निकाला…साफ नहीं है

तेज प्रताप के इस बयान की वजह से राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है। अब तेजप्रताप के इस बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि किस राजनीतिक प्रतिद्वंदी को इस पोस्ट की वजह से तेजप्रताप यादव ने चेतावनी दी है।

आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वह यूट्यूब पर अपना वीडियो भी अपने चैनल पर पोस्ट करते रहते हैं। वहां सोशल मीडिया पर वह अपनी बात हमेशा खुलकर रखते हैं और उनकी बातों के खूब मायने भी निकाले जाते रहे हैं।

वह सोशल मीडिया पर बयानों के जरिए अपने विरोधियों पर निशाना भी साधते रहते हैं। इस बार भी तेजप्रताप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऐसा ही कुछ किया है लेकिन यह कयास लगाना मुश्किल हो रहा है कि इस बार उनका यह बयान किसके लिए है।

इसके पहले अपनी पत्नी ऐश्वर्या पर भी भड़ास निकाल चुके हैं तेजप्रताप

लालू प्रसाद के बडे़ बेटे तेजप्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या के खिलाफ सोशल मीडिया पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने लिखा है कि मैं बात कर रहा उस धोखेबाज लड़की ऐश्वर्या और उसके लालची परिवार की, जिसने मेरी मां को बहुत कष्ट दिया। अब जब पिताजी बीमार हैं और पूरा परिवार परेशान है तो मुझसे 10 करोड़ रुपए जैसी बड़ी रकम की मांग की जा रही। जल्द ही सबूतों के साथ कुछ ऐसे तथ्य सामने लाने वाला हूं जो सभी की आंखें खोल देगी कि आखिर गलत कौन है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!