Sunday, January 12, 2025
Vaishali

नड्‌डा बोले- बिहार में लौट आया जंगलराज:मुझे समझ नहीं आता सुशासन बाबू की सरकार में किसका शासन है

पटना.
मुजफ्फरपुर जिले के पारु में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज आ चुका है। 1 महीने के अंदर कई अपहरण, फिरौती, रेप के केस सामने आए हैं। बिहार में पुलिस-प्रशासन की पकड़ खत्म हो चुकी है। मुझे ये समझ नहीं आता कि सुशासन बाबू की सरकार में शासन कौन कर रहा है?

नड्‌डा ने कहा कि नीतीश ने बिहार की जनता को धोखा दिया है। जनाधिकार का अपमान किया है। ऊपर से हम लोग लाख बिहार की मदद करना चाहें, लेकिन नीचे जंगलराज हो तो क्या होगा?

जेपी नड्‌डा ने कहा कि बिहार में बीजेपी की सरकार लाइए। हम बिहार को आगे ले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी का किसी से गठबंधन नहीं है। प्रधानमंत्री चाहते हैं बिहार आगे बढ़े। इसके लिए आपको हमारा साथ देना होगा। हम बिहार में कुर्सी पर बैठने नहीं आए थे।

नड्‌डा ने कहा- मेरा बचपन पटना में गुजरा है। मैंने देखा है कि पहले यहां पता नहीं चलता था कि खेत में सड़क है या सड़कों में खेत, लेकिन आज हम आ रहे थे तो पूछा गया की जेपी सेतु से चलिएगा या गांधी सेतु से। यह है आज का बिहार। पीएम मोदी ने 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए देने की बात कही थी। बिहार में सिर्फ 56 हजार करोड़ तो सड़क पर खर्च किए जा रहे हैं। पटना AIIMS की सूरत बदली। दरभंगा में AIIMS खुला। ये सब उपलब्धि मोदी के कारण मिली है।

हरिहरनाथ मंदिर नहीं जा पाए

जेपी नड्डा के सोनपुर दौरे को लेकर सुबह साढ़े आठ बजे से एक बजे तक लोगों को सड़कों पर इंतजार करना पड़ा। कुहासे की वजह से फ्लाइट में देर हुई और वह 12 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे। देरी की वजह से वे वैशाली में हरिहरनाथ मंदिर दर्शन के लिए नहीं जा पाए। सीधे मुजफ्फरपुर के लिए निकल गए। वहां करीब 2.45 बजे पारु विधानसभा पहुंचे। करीब 45 मिनट सभा में रहे। मौसम खराब होने की वजह से वहां से सीधे पटना आए और दिल्ली 6.30 बजे निकल गए।

इधर सोनपुर में हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पूरी तैयारी की गई थी, लेकिन देरी की वजह से जेपी नड्डा बिना मंदिर में पूजा अर्चना नहीं कर सके।

एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने जेपी नड्‌डा का स्वागत किया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय राज्य मेंत्री अश्वनी चौबे, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह नड्‌डा के कार्यक्रम में मौजूद रहे।

अब सिताब दियारा से लालू-नीतीश पर बरसे शाह:बोले- ये लोग जेपी को भूल चुके हैं, सत्ता के लिए समझौता कर लिया

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर गृहमंत्री अमित शाह बलिया के सिताब दियारा (यूपी-बिहार के बार्डर पर स्थित गांव) पहुंचे। शाह ने लोकनायक की 14 फीट ऊंची आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। शाह ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया। पूर्णिया की तरह यहां से भी वो लालू-नीतीश पर जमकर बरसे। फर्क सिर्फ इतना था कि इस बार दोनों में से किसी का नाम नहीं लिया। शाह ने ये भी कहा कि ये लोग सत्ता के लिए कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए हैं। योगी आदित्यनाथ ने भी बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!