Sunday, November 24, 2024
Indian RailwaysSamastipur

मरीजों को नहीं जाना होगा सेंट्रल अस्पताल:समस्तीपुर रेल अस्पताल में बना मॉडल ऑपरेशन थिएटर

समस्तीपुर,मंडलीय रेल अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा मिले इसके लेकर अस्पताल के पुराने ऑपरेशन थियेटर के स्थान पर आधुनिक ऑपरेशन थियेटर बनाया गया है। ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन डीआरएम आलोक अग्रवाल व महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष अनुजा अग्रवाल ने किया। साथ ही अस्पताल परिसर में बेकार गंदे पड़े जमीन पर उसे नये स्वरूप में विकसित कर एक अच्छा बगीचा का निर्माण किया गया, जिसका भी उद्घाटन भी किया गया। इस कार्यक्रम में एडीआरएम जेके सिंह,वरीय डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ डी चौधरी, डॉ. एस के मिश्रा, डॉ. मनीष कुमार, आदि उपस्थित थे। 

 

बताया गया है कि इस ऑपरेशन थियेटर के शुरू होने से रेलवे के मरीजों को ऑपरेशन आदि के लिए सेंट्रल अस्पताल पटना नहीं जाना होगा। लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। नया ऑपरेशन थियेटर काफी बड़ा है। इसमें लैप्रोस्कोपिक ऑपरेशन की भी व्यवस्था जल्द शुरू की जाएगी। इससे एब्डोमेन से जुड़ा ऑपरेशन लैप्रोस्कोप से किया जाएगा। इसके साथ ही यूरोलॉजी ऑपरेशन भी मशीन के जरिए शुरू होगी। इसमें प्रोस्टेड, किडनी स्टोन आदि ऑपरेशन भी मशीन के जरिए होगी। रेलवे अस्पताल में इस सुविधा के शुरू होने से यहां के मरीजों को सेंट्रल अस्पताल नहीं जाना होगा। पूर्व में लोगों को इस ऑपरेशन के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल जाना पड़ता था। जिससे मरीजों को परेशानी का भी सामना करना होता था। अब लोगाें को घर के करीब यह सुविधा मिल सकेगी। जिससे मरीज व उनके परिजनों को राहत मिलेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!