Sunday, January 12, 2025
Samastipur

पछुआ ने बढ़ाई कनकनी:आसमान में बादल छाया रहा, घने कोहरे से बढ़ी परेशानी;लोग अलाव का सहारा ले रहे..

समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में सोमवार सुबह से शाम तक आसमान में बादल छाया रहा। तेज गति से पछुआ हवा चलने की वजह से कनकनी बढ़ गई। कई प्रखंडों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई जिससे ठंड काफी तेजी से बढ़ गई है। आज मंगलवार सुबह 5:45 बजे तक पूरे जिले भर में कोहरे की वजह से 20 मीटर की दूरी पर भी कुछ स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है वही सुबह 7:20 पूरे क्षेत्र में कुहासा तो नहीं है लेकिन आसमान में बादल छाया हुआ है।

 

 

रात भर कुहासा के कारण बूंदाबांदी होती रही। जिससे वाहन पर सवार होकर सड़क से गुजरने वाले मुसाफिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हालांकि एक महीने पहले की तुलना में सड़को पर वाहन भी काफी कम गुजर रही है कुछ गाड़ियां गुजरती भी है तो 50 की स्पीड प्रति घंटे चलाने वाली वाहन मात्र 10 या 20 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला रही है हालांकि समस्तीपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर सड़क के किनारे लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने में लगे हुए हैं।

 

 

सोमवार सुबह से शाम तक एक बार भी आसमान में बादल छाया रहा, जिससे सोमबार को सुबह से शाम तक एक बार भी धूप नहीं खिली, लेकिन सर्द हवाओं दिनभर चलता रहा और समस्तीपुर जिला के कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हुई जिस कारण दिन भर लोगों को ठिठुरन का अहसास होता रहा। केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के वैज्ञानिक ए सतार के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान (डिग्री) :14.5(-7.7), न्यूनतम तापमान (डिग्री) : 11.0(+2.8) दर्ज की गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!