Sunday, December 22, 2024
Movies & TvSamastipur

समस्तीपुर में ‘Pathaan’ फिल्म देखने को लेकर दर्शकों की दीवानगी, सारे शो हाउस फुल

समस्तीपुर. बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की पठान फिल्म विवादों के बाद समस्तीपुर के अनुरूप टॉकीज में लगते हैं हाउसफुल हो गई. दर्शकों ने मूवी देखने को लेकर उत्साह दिखा. सिनेमा हॉल परिसर में है खूब झूमते दिखे. खास बात तो यह है कि इस फिल्म को लेकर जितने ही ज्यादा बवाल होता दिख रहा है, उतने ही ज्यादा दर्शक इस फिल्म को देखने में उत्साहित हो रहे हैं. समस्तीपुर अनुरूप टॉकीज में सिनेमा लगने के बाद पहले शो देखने वाले दर्शकों ने पुनः दूसरी बार टिकट कटा कर दो-दो बार फिल्म देखी. फिल्म देखने के बाद दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला.

पठान मूवी को लेकर दर्शकों ने कहा
पठान मूवी देखने के बाद दर्शकों ने बताया कि लोग जिस तरह इस पठान फिल्म को लेकर विवाद खड़ा कर रहे हैं, वो जायज नहीं है क्योंकि इस मूवी में ना तो कोई जाति आधारित इसमें सीन है और ना ही इस मूवी में कोई अमर्यादित सीन है, जिसको लेकर विवाद खड़ा किया जा सकता है. बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड भोजपुरी अन्य मूवी में भी इस तरह की सीन दिखाई जाती है. इस मूवी में वो कोई सीन को लेकर नहीं सिर्फ कलर को लेकर विवाद है कि इस तरह की सीन भोजपुरी फिल्म में काफी अक्सर देखने को मिलता है. इस दौरान लोग चुपचाप वह फिल्म देख लेते हैं, लेकिन उस पर कहीं कोई विवाद नहीं होता है. पठान फिल्म पर जो यह विवाद खड़ा हुआ है यह फिल्म पर नहीं है. लोग फिल्म के विवाद के नाम पर शाहरुख खान को टारगेट कर रहे है.

2 दिनों के लिए सिनेमा हॉल की सारी टिकट बुक
शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर जितना जायदा बवाल हो रहा है, उतना ही जादा दर्शक इस फिल्म को देखने को लेकर उत्साहित है. समस्तीपुर के अनुरूप टॉकीज में पठान फिल्म को लेकर 21 जनवरी के लिए बुकिंग शुरू होते ही दर्शक इतना तेजी से अपना अपना टिकट बुकिंग करने लगे.

 

24 घंटे के अंदर में 2 दिनों के लिए सिनेमा हॉल का सारी टिकट बुक हो गई. लोग फिल्म देखने के लिए 2 दिन बाद की बुकिंग आज ही करने लगे हैं. क्योंकि दर्शकों का उत्साह इतना ज्यादा बढ़ गया है कि दर्शक एडवांस बुकिंग मूवी देखने के लिए कर रहे हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!