Sunday, January 12, 2025
EducationSamastipur

दलसिंहसराय की बेटी नेहा का चयन सिमुलतला विद्यालय में हुआ,दिया बधाई

दलसिंहसराय,प्रखंड के बसढिया निवासी नितम नेहा का चयन सिमुलतला आवासीय विद्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय 12वीं वर्ग में अध्ययन परीक्षा में चयन होने से खुशी का माहौल है.इसे लेकर गुरुआश्रम दलसिंहसराय के निदेशक प्रीति कुमारी ने बताया कि नेहा गुरुआश्रम कोचिंग में ही वर्ग 11वीं विज्ञान की तैयारी कर रही है.सिमुलतला आवासीय विद्यालय चयन होने से उनके घर व संस्थान में हर्ष का माहौल है.नितम बचपन से ही काफी मेधावी ओर अनुशासनिक है.

 

 

 

यह कठिन परिस्थिति में भी अपनी शिक्षा जारी रखी जिसका प्रतिफल आज देखने को मिला है.इसे लेकर मार्गदर्शक रामगणेश कुमार सिंह,परीक्षा नियंत्रक कमल कुमार,वर्ग सारणी प्रभारी संतोष कुमार,मंतून कुमार,महेश कुमार,धर्मेंद्र कुमार कर्ण ,योगेश कुमार,अभिनाश कुमार,रोमा कुमारी,अभिनाश कुमार चौधरी, राम कुमार,सिकेंद्र कुमार यादव ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्वल भविष्य की कामना किया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!