Saturday, November 16, 2024
Vaishali

13 जनवरी को अनुमंडल सभागार में नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद और पार्षद लेंगे शपथ।

रजौली (नवादा) एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि 13 जनवरी को समय 11 बजे अनुमंडल सभागार में नवगठित नगर पंचायत रजौली में निर्वाचित हुए मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद और पार्षद के सभी सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा। नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ डीसीएलआर रजौली जफर हसन दिलाएंगे।इसको लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। बताते चलें कि शपथ ग्रहण के बाद रजौली शहरी इलाके में विकास की रफ्तार बढ़ेगी इसको लेकर नगर पंचायत के कार्यालय के स्तर से भी पूरा रोड मैप तैयार किया गया है कि रजौली को किस तरह से विकसित करना है गली-नली लाइट कैमरा यात्री शेठ रेन बसेरा इत्यादि छोटी-छोटी चीजों को व्यवस्था इस क्षेत्र में किया जाना है।जिससे आम जनों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके सबसे ज्यादा समस्या रजौली बाजार में शौचालय का है। इसको लेकर भी जीते हुए मुख्य पार्षद के प्रत्याशी उप मुख्य पार्षद के प्रत्याशी काफी गंभीर हैं और शपथ ग्रहण के पहले से ही रजौली बाजार में कहां पर शौचालय बनाया जाएगा इसको लेकर उन लोगों के स्तर पर भी मंथन किया जा रहा है। शपथ ग्रहण की तारीख की घोषणा होने के बाद नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के चेहरे खिल गए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!