Saturday, January 11, 2025
Vaishali

पुल के नीचे रुई में मिला नवजात का शव, पास में हैं कई नर्सिंग होम, पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं

 

नालंदा: जिले के सोहसराय थाना इलाके में किसान सिनेमा के पास गुरुवार की सुबह पुल के नीचे एक नवजात बच्चे का शव मिला है. शव को देखने के लिए आसपास से सैकड़ों की संख्या में लोग वहां पर एकत्रित हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सोहसराय थाना की पुलिस को दी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. नवजात का शव मिलने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

 

शव को रुई में लपेट कर फेंका गया

 

बताया जाता है कि शव रुई में लपेटकर फेंका गया था जिसे कूड़ा बीनने वाले एक व्यक्ति ने देखा और आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी जिसके बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए. इलाके में कई निजी क्लीनिक भी चलाए जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि यहां पर अवैध तरीके से गर्भपात का भी काम कराया जाता है जिसकी भनक किसी भी पदाधिकारी को नहीं है. अगर पूरे मामले की जांच कराई जाए तो कई बड़े खुलासा हो सकते हैं. लोगों ने हालांकि इस मामले को लेकर कई सारी बातें बोली हैं. आसपास में नर्सिंग होम होने से भी कई तरह की आशंका जताई जा रही है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

बता दें कि इससे पहले भी कई बार इस इलाके में नवजात शिशु को बरामद किया गया था, लेकिन लिखित आवेदन नहीं मिलने के कारण पुलिस मामले की जांच में नहीं जुटी और ना ही नवजात शिशु की पहचान हो सकी थी. सोहसराय थाना पुलिस में बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची थी. पुल के नीचे से नवजात शिशु का शव को बरामद किया गया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि किसने ऐसा किया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!