Thursday, October 31, 2024
Vaishali

प्यार में मिली तालिबानी सजा: प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने पोल में बांधकर पीटा, फिर…

 

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एक प्रेमी को अपने प्रेमिका से मिलने जाना बहुत महंगा पड़ गया. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और फिर तालिबानी सजा दी. मामला जिले के गायघाट थाना (Gayghat) क्षेत्र का है, जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने तालिबानी सजा दे दी. उसे बिजली के पोल में बांधकर बेहरम पिटाई (Lover Beaten) की गई. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को हिरासत लिया हैं और मामले में पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार गायघाट थाना क्षेत्र स्थित गांव मे प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को रंगेहाथों ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जिसके बाद उसे तालिबानी सजा दे डाली. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे युवक को आजाद कराया और थाने ले आई. इस मामले की पुलिस तहकीकात कर रही है.

 

दोनों छिप-छिपकर मिला करते थे

गायघाट थानेदार अजय कुमार ने बताया कि दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवक का गायघाट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों फोन पर खूब बात करते थे. मौका देख कर दोनों एक दूसरे से छिप-छिपकर मिला करते थे. शुक्रवार की शाम युवक अपने प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव पहुंच गया. लेकिन प्रेमिका के घर वालों को इस बात की भनक लग गई.

खंभे में बांधकर बेरहमी से की पिटाई

इसके बाद युवक जैसे ही प्रेमिका के घर में घुसा वैसे ही परिजनों और ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया. मारपीट करने के बाद बिजली के खंभे से बांध दिया. खंभे में बंधे युवक की बेरहमी से पिटाई की गई. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।थानेदार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!